हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

World Tourism Day 2022: इस डॉक्यूमेंट्री में देखिए किन्नौर जिले की खूबसूरती

By

Published : Sep 27, 2022, 3:44 PM IST

World Tourism Day 2022
किन्नौर.

World Tourism Day 2022: किन्नौर किन्नौर जिले के सभी पर्यटन क्षेत्रों पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री को मंगलवार को डीसी किन्नौर ने जिले में मीडिया व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में लोगों तक पहुंचाने के लिए रिलीज किया है. इस डॉक्यूमेंट्री से देश विदेश के लोगों को किन्नौर जिले के विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों से लोग अवगत होंगे और जिले में पर्यटन विकसित होने के बाद लोगों को रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

किन्नौर:World Tourism Day 2022:वर्ल्‍ड टूरिज्‍म डे हर वर्ष दुनिया के विभिन्न हिस्सों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है. इसी के तहत आज पर्यटन विभाग द्वारा किन्नौर जिले के विभिन्न पर्यटन क्षेत्र विदेश में भी विकसित हों इसलिए किन्नौर किन्नौर जिले के सभी पर्यटन क्षेत्रों पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री को मंगलवार को डीसी किन्नौर ने जिले में मीडिया व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में लोगों तक पहुंचाने के लिए रिलीज किया है. इस डॉक्यूमेंट्री से देश विदेश के लोगों को किन्नौर जिले के विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों से लोग अवगत होंगे और जिले में पर्यटन विकसित होने के बाद लोगों को रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने रिकांगपिओ में जानकारी देते हुए कहा कि किन्नौर जिला बहुत खूबसूरत जिला है, लेकिन कुछेक पर्यटन स्थल अभी पर्यटकों की नजरों से दूर हैं. ऐसे में पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन ने जिले के पर्यटन क्षेत्रों को विकसित करने की कवायद शुरू की है और डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से लोगों तक जिले की खूबसूरती व पर्यटन स्थलों के प्रचार हेतू काम किया है. जिसे जिले में रिलीज कर अब इस वीडियो को सभी तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. जिसमें मीडिया की मदद भी ली जा रही है.

वीडियो.

बता दें कि पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गए जिले के पर्यटन क्षेत्रों पर आधारित वीडियो डॉक्यूमेंट्री में जिले के पर्यटन स्थल छितकुल, सांगला, कामरू, कल्पा, नाको आदि क्षेत्रों को दर्शाया गया है और पर्यटकों से किन्नौर जिले के पर्यटन स्थलों में घूमने व जानकारियां हासिल करवाने के लिए पर्यटन विभाग आग्रह कर रहा है और इस वीडियो डॉक्यूमेंट्री के जरिए जिले के पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाने के प्रयास भी किए गए हैं. आज पर्यटन दिवस के अवसर पर यह वीडियो समूचे प्रशासनिक अधिकारी व मीडिया सोशल मीडिया पर बेहतर ढंग से प्रसारित हो इस लिए अपने सरकारी सोशल प्लेटफॉर्म पर भी इसको प्रसारित कर रहा है, ताकि देश विदेश तक किन्नौर की खूबसूरती को दर्शाया जा सके.

ये भी पढ़ें-वीडियो में देखें जब बच्चों के साथ बच्चे बन गए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details