हरियाणा

haryana

यमुनानगर कोमल हत्याकांड में पुलिस का खुलासा, जानिए आरोपी ने किसलिए की थी युवती की हत्या

By

Published : Apr 25, 2023, 7:52 PM IST

Yamunanagar Komal murder case
यमुनानगर कोमल हत्याकांड में पुलिस का खुलासा

यमुनानगर पुलिस ने शहर के चर्चित कोमल हत्याकांड (Yamunanagar Komal murder case) का पर्दाफाश कर आरोपी युवक को महज 36 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने कोमल के शादी से इनकार करने पर उसकी हत्या करना कबूल किया है.

यमुनानगर: यमुनानगर में कोमल हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने महज 36 घंटों में सुलझा दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में रेस्टोरेंट में काम करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह कोमल से शादी करना चाहता था लेकिन उसके बार-बार इनकार करने पर उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. कोमल की मौत की पुष्टि करने के लिए आरोपी वारदात करने के बाद करीब 10 मिनट तक मौके पर मौजूद रहा और कोमल की मौत होने की तसल्ली होने पर वहां से फरार हो गया.

डीएसपी ने यमुनानगर में कोमल हत्याकांड की जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा-1 यमुनानगर के इंचार्ज निरीक्षक केवल सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर कोमल की हत्या करने के आरोप में गौरव उर्फ दिवांशु पुत्र देव कुमार निवासी सतकार मेडिकल मधु कॉलोनी रामपुरा को तेजली स्टेडियम के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी पूछताछ के दौरान पहले तो कोमल की हत्या से इनकार करता रहा, लेकिन गहनता से पूछने पर गौरव ने वारदात करना कबूल कर लिया.

पढ़ें :जींद पुलिस का गैंगस्टर्स और अपराधियों पर शिकंजा, 50 से ज्यादा ठिकानों पर की रेड

पुलिस ने बताया कि आरोपी गौरव मृतका कोमल को पिछले करीब 3 साल से जानता था और उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था. इस मामले में कोमल के परिजनों ने पहले भी आरोपी गौरव पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था, जो अभी कोर्ट में विचाराधीन है. परिजनों के बार-बार समझाने पर भी आरोपी गौरव ने कोमल का पीछा करना नहीं छोड़ा और शादी के लिए दबाव बनाता रहा.

शादी से इनकार किया तो मार डाला: कोमल जब गौरव से शादी करने के लिए तैयार नही हुई तो आरोपी ने कोमल के खिलाफ रंजिश रखनी शुरू कर दी. 17 अप्रैल की रात को करीब 8 बजे कोमल सैलून से निकलकर हुड्डा सेक्टर की तरफ अपने एक जानकार के पास जा रही थी तो आरोपी ने सुनसान प्लाट के पास कोमल को रोककर शादी का दबाव बनाया. जब कोमल ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने पहले ईंट से कोमल के सिर पर वार किया.

कोमल की मौत होने का इंतजार करता रहा आरोपी:जब कोमल अर्ध बेहोशी की हालत में नीचे गिर गई तो गौरव ने अपने साथ लाए सफेद पर्ने से उसका गला दबाकर हत्या कर दी. यमुनानगर में हत्या के बाद आरोपी अन्य जानकारों के साथ मिलकर कोमल की तलाश में जुट गया, जिससे कोई उस पर शक न करे. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसे बुधवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

पढ़ें :रोहतक में जिम संचालक की हत्या मामला: चारों आरोपियों को 6 दिन की पुलिस रिमांड, एक सेना का जवान शामिल

यह था मामला: मधु कॉलोनी निवासी सोनू कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दिनांक 17 अप्रैल को उसकी लड़की कोमल अपने घर से हुड्डा चौक स्थित सैलून में काम करने गई थी लेकिन इसके बाद वह घर पर नहीं लौटी. इस शिकायत पर यमुनानगर शहर पुलिस थाना में गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया था. कोमल के परिजनों ने 3-4 लड़कों पर उनकी बेटी को गायब करने का शक जाहिर किया था.

डीएसपी ने बताया कि 23 अप्रैल को गुमशुदा कोमल की डेड बॉडी छोटी लाइन से हुड्डा सेक्टर के पास खाली प्लाट में मिली थी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए डीएसपी के नेतृत्व में अपराध शाखा-1, अपराध शाखा-2, स्पेशल स्टाफ, प्रबंधक थाना शहर यमुनानगर की टीमों को यमुनानगर में लड़की की हत्या के केस की जांच में लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details