ETV Bharat / state

जींद पुलिस का गैंगस्टर्स और अपराधियों पर शिकंजा, 50 से ज्यादा ठिकानों पर की रेड

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 5:31 PM IST

jind police raid operation
jind police raid operation

जींद पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर्स, उनके गुर्गों और अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी अभियान में जींद पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने असलहा बरामद किया है.

जींद: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की तर्ज पर अब हरियाणा पुलिस ने भी गैंगस्टर्स, उनके गुर्गों और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए छापेमारी अभियान चलाया है. इसी कड़ी में जींद पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर्स, उनके गुर्गों और अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की. मंगलवार को जींद पुलिस ने 45 टीमों का गठन किया. जिसमें 350 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद रहे. इन 45 टीमों ने जींद में गैंगस्टर्स, उनके गुर्गों और अपराधियों के 50 से ज्यादा ठिकानों पर रेड की.

सुबह पांच बजे ही जींद पुलिस की टीम ने ये कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान जींद पुलिस ने 6 आरोपियों को काबू किया है. जो विभिन्न अपराध में संलिप्त थे. पुलिस ने इन अपराधियों से एक पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस, एक होंडा इमेज कार बरामद की है. इस छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने साल 2019 में हुई हत्या के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. जींद में युवक की चाकू गोदकर हत्या की गई गई. उस मामले में आरोपी फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें- IPL में सट्टा लगाने वाले बैंक कैशियर ने ग्राहकों को लगाया 1 करोड़ 70 लाख रुपये का चूना, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्था

इसके अलावा एक साइबर ठग को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जींद पुलिस के मुताबिक अपराध और अपराधियों के खिलाफ उनका ये छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा. पुलिस के मुताबिक जिले में बढ़ती आपराधिक वारदातों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ये छापेमारी अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत 6 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस सभी कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. जिनसे पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं. जींद पुलिस के मुताबिक किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.