हरियाणा

haryana

हरियाणा में जहरीली शराब के खिलाफ AAP ने फूंका मनोहर लाल का पुतला, पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा और सिटिंग जज से जांच की मांग

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 16, 2023, 6:22 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 6:46 PM IST

Haryana Poisonous Liquor Case: हरियाणा में जहरीली शराब से हुई मौत मामले में गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. AAP नेताओं ने इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला फूंका और सिटिंग जज से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की.

Haryana Poisonous Liquor Case
aap burnt cm manohar lal effigy

हरियाणा में जहरीली शराब के खिलाफ AAP ने फूंका मनोहर लाल का पुतला

यमुनानगर:हरियाणा में जहरीली शराब से हुई मौत का मामला सरकार के लिए मुसीबत बन गया है. आम आदमी पार्टी अब सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आई है. गुरुवार को यमुनानगर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और मनोहर लाल का पुतला जलाकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में हरियाणा AAP अध्यक्ष सुशील गुप्ता समेत कई नेता शामिल हुए.

यमुनानगर जिला लघु सचिवालय के बाहर आम आदमी पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता की अगुवाई में जहरीली शराब से हुई मौत के खिलाफ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. हरियाणा आप अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि यमुनानगर में जहरीली शराब से इतनी मौतें हो गईं लेकिन लेकिन यहां का स्थानीय प्रशासन और भाजपा सरकार अभी तक गहरी नींद में सोई हुई हैं और उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही.

यमुनानगर में प्रदर्शन करते आप नेता और कार्यकर्ता.

सुशील गुप्ता ने कहा कि जहरीली शराब पीने से जिन लोगों की मौत हुई है, उन परिवारों का पालन पोषण करने वाला अब कोई नहीं रहा. सुशील गुप्ता ने मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपया मुआवजा देने की मांग की. साथ ही ये भी कहा कि जो लोग इस जहरीली शराब कांड में शामिल हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और सिटिंग जज से पूरे मामले की जांच कराई जाए. आम आदमी पार्टी ने जगाधरी एसडीएम अमित कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

इस मामले में आम आदमी पार्टी नेता अशोक तंवर ने सोशल मीडिया X (पहले ट्वीटर) पर लिखा यमुनानगर जिले में खुले में नकली शराब से मौत का ये खेल चल रहा है. सरकार और प्रशासन आंखें मूंदे हुए है. अगर समय रहते इन नकली शराब के कारोबारियों पर नकेल कस दी जाती तो आज इतनी बड़ी त्रासदी नहीं होती और इतने परिवारों के चिराग नहीं बुझते.

यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक कांग्रेस नेता भी शामिल है. यमुनानगर पुलिस ने अंबाला पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि जहरीली शराब का धंधा अंबाला के मुलाना में चल रहा था. उसकी सप्लाई कई जिलों में की जा रही थी.

ये भी पढ़ें-यमुनानगर में ज़हरीली शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, अब तक 16 लोगों की हुई मौत

ये भी पढ़ें-हरियाणा में जहरीली शराब कांड में अब तक 10 की मौत, हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने गांव में किया सर्वे, श्मशान घाट जाकर भी लिए गए सैंपल

ये भी पढ़ें-जहरीली शराब मामले पर बोले कंवरपाल गुर्जर, कहा- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवारों को मिलेगी हर संभव मदद

Last Updated :Nov 16, 2023, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details