जहरीली शराब मामले पर बोले कंवरपाल गुर्जर, कहा- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवारों को मिलेगी हर संभव मदद
जहरीली शराब मामले पर बोले कंवरपाल गुर्जर, कहा- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवारों को मिलेगी हर संभव मदद
Poisonous Liquor Case in Yamunanagar: यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 16 पहुंच गई है. इस मामले पर यमुनानगर की जगाधरी सीट से विधायक और शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने
यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से लगातार हो रही मौतों के मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने एसपी गंगा राम पूनिया से बात कर मामले की जानकारी ली. मंत्री ने इस मामले में पुलिस द्वारा उठाए जा रहे कदम और कार्रवाई के बारे में विस्तृत रिपोर्ट पूछी. उन्होंने एसपी से कहा कि इस मामले में कोई भी आरोपी बचना नहीं चाहिए.
कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जिसका भी नाम सामने आए उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही कंवरपाल गुर्जर ने जिला प्रशासन से भी कहा है कि जो लोग अस्पतालों में उपचाराधीन हैं, उनके इलाज में किसी तरह की कोई कमी नहीं होनी चाहिए. मंत्री ने कहा कि उनकी जानकारी में ये जिले की अब तक की सबसे बड़ी घटना है. उन्होंने मृतकों के परिवारों के साथ संवेदना जाहिर की और कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 10 टीमों का गठन किया गया है. सात लोगों को पकड़ा जा चुका है. इसके लिए शराब के ठेकों में जाकर भी स्टॉक की जांच की जा रही है ताकि जहरीली शराब पीने से और लोगों की जान ना जाए. शराब पीने से कई परिवारों से कमाने वाले लोग चले गए. इससे पीड़ित परिवारों पर बड़ी विपदा आई है. इस बारे में वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करेंगे ताकि उनकी आर्थिक मदद की जा सके.
यमुनानगर में जहरीली शराब पाने से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 16 पहुंच गया है. शुक्रवार तक 10 लोगों की मौत हुई थी. मामला सामने आने के बाद से ही पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जहरीली शराब बनाने के मामले में अभी तक 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा शराब की सप्लाई करने और बेचने वालों की भी तलाश जारी है.
