हरियाणा

haryana

मोबाइल चोरी की शिकायत करने पर महिला की गला काटकर हत्या, खेत से शव बरामद, आरोपी फरार

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 19, 2023, 10:05 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 10:42 PM IST

Woman Body Found in Sonipat: सोनीपत में खेत से एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. महिला की बेरहमी से हत्या की गई है. शक जताया जा रहा है कि हत्या के पीछे गांव के ही दो लड़कों का हाथ है. मृतक किराए पर अकेले रहती थी.

Woman Body Found in Sonipat
Woman Body Found in Sonipat

मोबाइल चोरी की शिकायत करने पर महिला की गला काटकर हत्या.

सोनीपत: जिले के गांव गयासपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के खेतों में एक महिला का शव पड़ा हुआ मिला. महिला की बेरहमी से हत्या की गई थी. उसके शव को जानवरों ने नोंचा हुआ था. महिला की गर्दन शरीर से अलग पड़ी मिली. महिला की पहचान गांव गयासपुर में किराए पर रहने वाली गुलसिता के रूप में हुई है.

वारदात की सूचना मिलने के बाद मुरथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भेजा. पुलिस ने इस पूरे मामले में गांव के रहने वाले दो युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. दरअसल सोनीपत के गांव रक्सेड़ा की रहने वाली गुलसिता नाम की महिला की शादी उमेदगढ़ के रहने वाले शख्स के साथ हुई थी, लेकिन दोनों का आपस में विवाद चल रहा था, जिसके चलते गुलसिता गांव गयासपुर में एक मकान में किराए पर रह रह रही थी.

बताया जा रहा है कि गुलसिता ने कई महीने पहले गांव के दो युवकों पर मोबाइल चोरी करने की शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद दोनों युवक उससे रंजिश रखने लगे थे. इसी के चलते दोनों ने गुलसिता की गला रेतकर हत्या कर दी और उसके शव को खेतो में फेंककर मौके से फरार हो गए. गुलसिता की हत्या बेहद बेरहमी से की गई है. उसकी गर्दन शरीर से अलग मिली है और शरीर पर जानवरों के नोंचे जाने के निशान हैं.

मुरथल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया. मृतक महिला के भाई शाहरुख ने गांव के रहने वाले फरहान और अंशु नाम के दो युवकों पर बहन की हत्या का आरोप लगाया है.

हत्याकांड की जानकारी देते हुए मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने कहा कि गांव ग्यासपुर के खेतों में एक महिला का शव पड़ा होने की खबर पुलिस को मिली थी. इस आधार पर हम मौके पर पहुंचे. मृतक महिला की पहचान उमेदगढ की रहने वाली गुलसिता के रूप में हुई. महिला की हत्या गला रेत कर की गई थी. दो युवकों पर हत्या का आरोप लगा है. दोनों की मृतक महिला के साथ मामूली कहासुनी होती रहती थी. हालांकि तीनो दोस्त बताए जा रहे हैं. महिला गांव गयासपुर में एक किराए के मकान में रहती थी. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Dec 19, 2023, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details