Property Dealer Murder in Sonipat: सोनीपत में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, वीडियो कॉल पर किसी से कराई पहचान, उसके बाद उतारा मौत के घाट
Property Dealer Murder in Sonipat: सोनीपत में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, वीडियो कॉल पर किसी से कराई पहचान, उसके बाद उतारा मौत के घाट
Property Dealer Murder in Sonipat: हरियाणा के सोनीपत जिले में शनिवार को एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करने वाले आरोपियों ने मारने से पहले वीडियो कॉल पर किसी से उसकी पहचान कराई. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये.
सोनीपत: सदर थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब भटगांव रोड पर एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक मुकेश बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई करने वाले स्टॉक पर अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था. तभी दो गाड़ियों में सवार होकर बदमाशों मौके पर पहुंचे. हत्या करने वाले मुकेश को पहचानते नहीं थे, इसलिए उन लोगों ने किसी से वीडियो कॉल पर उसकी पहचान कराई. उसके बाद उसे गोलियों से भून दिया.
वारदात की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस और सोनीपत क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव गढ़ी हकीकत का रहने वाला मुकेश प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. आज वह आपने दोस्तों के साथ भटगांव रोड पर स्थित बिल्डिंग मेटीरियल स्टॉक पर बैठा था. तभी फॉर्च्यूनर और मारुति स्विफ्ट कार में सवार होकर 6 से 7 बदमाश वहां पर पहुंचे. उनसे मुकेश के बारे में पूछा लेकिन किसी भी शख्स ने ये नहीं कहा कि मैं मुकेश हूं. इसके बाद बदमाशों ने एक वीडियो कॉल की और मुकेश की पहचान की.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में पूर्व सरपंच की गोलियों से भूनकर हत्या, चुनावी रंजिश में दिया गया वारदात को अंजाम
बताया जा रहा है कि जैसे ही बदमाशों ने वीडियो कॉल की मुकेश भाग कर अंदर चला गया और उसने गेट बंद कर लिए. बाद में बदमाशों में गेट तोड़कर उसे बाहर निकाला और मुकेश पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. इसके बाद उसके दोस्त मुकेश को एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
इस हत्याकांड पर जानकारी देते हुए एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि गांव भटगांव रोड पर स्थित बिल्डिंग मेटीरियल सप्लाई करने वाले स्टॉक पर बैठे एक शख्स की दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने गोली मार दी है. मृतक शख्स को गोली मारने से पहले वीडियो कॉल की थी. इस सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. मृतक शख्स मुकेश कुमार गांव गढ़ी हकीकत का रहने वाला था. परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, अलग -लग टीमें मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं.
