दोस्त को पहले शराब पिलाया फिर बोतल से हत्या करके शव को दफनाया, एक हफ्ते बाद पुलिस को ऐसे लगी भनक
दोस्त को पहले शराब पिलाया फिर बोतल से हत्या करके शव को दफनाया, एक हफ्ते बाद पुलिस को ऐसे लगी भनक
Youth Murder in Gannaur: सोनीपत के गन्नौर इलाके में एक युवक की उसके ही दोस्तों ने कथित तौर पर हत्या कर दी. मर्डर के बाद आरोपियों ने उसका शव झाड़ियों के बीच गड्ढे में दफना दिया गया. एक हफ्ते बाद पुलिस को इसकी भनक लगी.
सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में कुछ दोस्तों ने अपने एक दोस्त की शराब के नशे में हत्या कर दी. बताया जा रहा है के पहले सभी ने एक साथ बैठकर शराब पी. इसी दौरान दो लोगों के बीच कुछ कहासुनी हो गई. शराब की खुमारी में बात इतनी बढ़ गई कि एक ने दूसरो के ऊपर बोतल फोड़कर हमला कर दिया. उसकी हत्या करने के बाद सभी ने मिलकर उसके शव को दफना दिया.
हत्या की ये वारदात सोनीपत के गन्नौर के घसोली गांव की है. बताया जा रहा है कि पहले कई दोस्त साथ में बैठकर शराब पी रहे थे. शराब पीते हुए दो दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. जिसके बाद एक दोस्त ने शराब की बोतल से अपने दोस्त लाखन की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसने बाकी दोस्तों के साथ मिलकर मृतक के शव को जंगल में दफना दिया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक लाखन गुरुग्राम में वेटर की नौकरी करता था. मृतक की पत्नी मनीषा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसका पति लाखन 13 नवंबर से लापता है. शिकायत पर गन्नौर की बड़ी थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए लाखन की तलाश शुरू की. इस दौरान जब मृतक के दोस्त तुषार से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसकी हत्या कर दी गई है, और उसके शव को खान में दफना दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उन्होंने पहले एक साथ बैठकर शराब पी थी और उसके बाद कहासुनी होने पर लाखन की हत्या कर दी. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया और आरोपी तुषार को गिरफ्तार कर लिया है. एसीपी गोरखपाल राणा ने कहा कि आरोपी तुषार और अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके तुषार को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
