ETV Bharat / state

Loot in Gohana Flipkart Warehouse: सोनीपत के गोहाना में फ्लिपकार्ट के गोदाम से 20 लाख की लूट, बाइक पर तिजोरी लेकर फरार हुए बदमाश

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 16, 2023, 5:01 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 5:30 PM IST

City Police Station Gohana
City Police Station Gohana

Loot in Gohana Flipkart Warehouse: सोनीपत में गोहाना फ्लिपकार्ट को गोदाम में 20 लाख रुपये की लूट हो गई है. बताया जा रहा है कि बाइक पर आए बदमाश तिजोरी उठाकर फरार हो गए. फिलहाल गोहाना पुलिस बदमाशों की तलाश में है.

सोनीपत के गोहाना में फ्लिपकार्ट के गोदाम से 20 लाख की लूट

सोनीपत: हरियाणा में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. सोनीपत के गोहाना रोड पर स्थित फ्लिपकार्ट के ऑफिस में बंदूक की नोंक पर दो बदमाशों ने 20 लख रुपए की लूट कर डाली. बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और फ्लिपकार्ट के ऑफिस में रखी पूरी तिजोरी को ही बाइक पर रखकर फरार हो गए.

जानकारी के अनुसार कृष्णा कॉलोनी में फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी का गोदाम बनाया गया है. जहां से फ्लिपकार्ट द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर वाले सामान की डिलीवरी की जाती है. बताया जा रहा है कि आज सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर ऑफिस में रखी तिजोरी को ही अपना निशाना बना डाला और उठाकर अपने साथ ले गए.

ये भी पढ़ें- Sonipat Crime News: हरियाणा पुलिस के सिपाही को बदमाशों की जान से मारने की धमकी, केस वापस लेने का बना रहे दबाव, 7 पर केस दर्ज

City Police Station Gohana
गोहाना कृष्णा कॉलोनी में है फ्लिपकार्ट का गोदाम.

जब फ्लिपकार्ट के ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें लूट का पता चला. कर्मचारियों का कहना है कि पूरे कैश की जानकारी अभी नहीं हो पाई लेकिन करीब 18 से 20 लख रुपए तिजोरी में रखे थे, जिसे दो बाइक सवार बदमाश उठाकर ले गए. आरोपी सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी अपने साथ ले गए. लूट के बारे में गोहाना थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

सिटी थाना गोहाना की पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है. फ्लिपकार्ट के गोदाम के सुपरवाइजर अमित ने बताया है कि उनके तीन कर्मचारी गोदान के सो रहे थे लेकिन बाइक सवार दो बदमाशों ने गन पॉइंट पर गोदान में रखी तिजोरी को ही उठा लिया। अभी तक अधिकारियों ने जानकारी दी है कि उसमें 20 लख रुपए कैश था. वहीं अन्य सामान की भी जानकारी ली जा रही है और मामले में चार टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्दी आरोपियों गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Sonipat Crime News: सोनीपत में बदमाशों ने शराब ठेके पर ताबड़तोड़ चलाई गोलियां, शराब व्यापारियों में दहशत

Last Updated :Oct 16, 2023, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.