हरियाणा

haryana

हरियाणा में कांग्रेस का संगठन ना होना पार्टी के लिए हानिकारक, इससे नुकसान भी हुआ- कुलदीप शर्मा

By

Published : Jun 23, 2023, 5:11 PM IST

हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने शुक्रवार को हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कुलदीप शर्मा ने हरियाणा में कांग्रेस संगठन ना बनने पर भी प्रतिक्रिया दी.
kuldeep sharma congress leader
kuldeep sharma congress leader

सोनीपत: हरियाणा कांग्रेस आठ साल से सूबे में अपना संगठन खड़ा नहीं कर पाई है. इन आठ सालों में हरियाणा कांग्रेस के तीन अध्यक्ष बदले गए, लेकिन कोई भी हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष सूबे में संगठन को खड़ा नहीं कर पाया. अब वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने दावा किया है कि जल्द ही कांग्रेस हरियाणा में संगठन बना लेगी. इसकी घोषणा जल्द की जाएगी. हरियाणा कांग्रेस के संगठन के सवाल पर हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कांग्रेस संगठन ना बन पाने पर छलका कुमारी शैलजा का दर्द, बोलीं- अकेली मैं जिम्मेदार नहीं

कुलदीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने संगठन के निर्माण में बहुत देरी की है. इसमें इतनी देर नहीं होनी चाहिए थी. संगठन का ना होना पार्टी के लिए हानिकारक हो सकता है. हानिकारक रहा भी है. उन्होंने हरियाणा कांग्रेस हाईकमान से अपील करते हुए कहा कि सूबे में जल्द ही संगठन का निर्माण किया जाए. इसके साथ ही कुलदीप शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधा. साल 2024 में होने वाले चुनावों को लेकर उन्होंने कांग्रेस की तैयारियों को बताया और बीजेपी पर निशाना साधा.

पूर्व स्पीकर ने कहा कि आज स्थिति ऐसी हो गई है कि सोनीपत में होने वाली अमित शाह की रैली में लोग नहीं आए. जिसकी वजह से रैली को स्थगित करने पड़ा. सिरसा में अमित शाह की जो रैली हुई है. उसमें भी कुर्सियां खाली रही. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की रैली में 500 से ज्यादा लोग नहीं थे. इन्हें रैली नहीं कहते. रैली तो कांग्रेस की होती है. जिसमें भारी संख्या में लोगों का हुजूम देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रति वर्ष 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने के नाम पर धोखा दिया और अग्निवीर योजना के नाम पर युवाओं को बेरोजगार बनाया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस प्रभारी ने मानी हरियाणा में पार्टी संगठन नहीं बनने की बात, नई तारीख नहीं बता पाए शक्ति सिंह

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बदले की राजनीति करती है. बीजेपी ने कांग्रेस द्वारा गरीबों के लिए बनाई मनरेगा योजना को खत्म कर गरीबों के साथ मजाक किया. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस 2024 में चुनाव लड़ेगी और केंद्र व हरियाणा में सरकार बनाएगी. दिग्विजय चौटाला के कांग्रेस में फूट के बयान पर कुलदीप शर्मा ने कहा कि दिग्विजय पहले अपने परिवार पर ध्यान दें, क्योंकि चौटाला परिवार में सबसे बड़ी फूट है. एक ही परिवार के 5 टुकड़े हैं. दिग्विजय पहले उनको जोड़े. कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बार जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी और सत्ता से बाहर फेंकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details