ETV Bharat / state

HARYANA LIVE: महेंद्रगढ़ में गरजे पीएम , बोले - जब तक मोदी जिंदा है कोई आरक्षण छीन नहीं सकता - HARYANA BREAKING NEWS

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 23, 2024, 9:35 AM IST

Updated : May 23, 2024, 2:55 PM IST

हरियाणा की बड़ी खबरें
हरियाणा की बड़ी खबरें

14:49 May 23

  • जब तक मोदी जिंदा है, कोई आरक्षण नहीं छीन सकता - मोदी

क्लिक करिए - हरियाणा के महेंद्रगढ़ में पीएम मोदी की रैली LIVE

14:48 May 23

  • इंडी गठबंधन 5 साल में 5 पीएम की बात कर रहा है - मोदी

14:47 May 23

  • बंगाल में इन्होंने मुस्लिमों को रातों-रात ओबीसी सर्टिफिकेट दे दिया - मोदी

14:46 May 23

  • इंडी गठबंधन के लोग घोर परिवारवादी है - मोदी

14:45 May 23

  • वोट जिहाद वालों को ये आरक्षण देना चाहते हैं - मोदी

14:44 May 23

  • इंडी गठबंधन वाले ईवीएम को गाली दे रहे हैं - मोदी

14:43 May 23

  • आप पीएम नहीं देश का भविष्य चुनेंगे - मोदी

14:42 May 23

  • बंगाल की सीएम ने हाईकोर्ट का फैसला मानने से मना कर दिया - मोदी

14:40 May 23

  • हरियाणा मेरे घर के समान है - मोदी

14:40 May 23

  • चुनाव में पूरा देश कांग्रेस की सच्चाई को जान चुका है - मोदी

14:38 May 23

  • पीएम मोदी की महेंद्रगढ़ में रैली शुरू

11:42 May 23

प्रियंका गांधी का सिरसा में रोड शो समाप्त हो गया है. कुछ देर के बाद पानीपत में प्रियंका गांधी रोड शो करेंगी.

09:44 May 23

राजनाथ सिंह का पलवल में चुनाव प्रचार

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज पलवल दौरे पर रहेंगे. वे सोलडा गांव में फरीदाबाद से बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर के पक्ष में रैली को संबोधित करेंगे.

09:42 May 23

प्रियंका गांधी का रोड शो

  • आज हरियाणा दौरे पर प्रियंका गांधी रहेंगी. प्रियंंका गांधी पानीपत और सिरसा में रोड शो करेंगी.

09:39 May 23

हरियाणा में पीएम नरेन्द्र मोदी की जनसभा

  • आज हरियाणा दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. भिवानी महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के गांव पाली में रैली को संबोधित करेंगे. रैली में मुख्यमंत्री समेत भाजपा के तमाम नेता शामिल होंगे.
  • पीएम की रैली को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.

09:37 May 23

आज थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर

  • आज हरियाणा में चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. 25 मई को हरियाणा की दस लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी. प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

09:20 May 23

ट्रिपल हत्याकांड से सोनीपत में सनसनी

सोनीपत में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. सोनीपत के गांव बिंधरोली में सगे भाई ने आपने भाई, उसकी पत्नी और उसके तीन माह के बेटे को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है. मृतक अमरदीप, उसकी पत्नी मधु और शिवम को मंदीप ने तेजधार हथियार से काटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर मंदीप मौके से फरार हो गये. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. सोनीपत पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा देिया है.

Last Updated : May 23, 2024, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.