हरियाणा

haryana

Wrestlers protest: पहलवानों के समर्थन में आई रोहतक, सोनीपत और झज्जर की खाप पंचायत

By

Published : Jan 20, 2023, 8:32 PM IST

Khap Panchayat on Wrestlers VS WFI controversy

भारतीय पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस मामले में रोहतक, सोनीपत, झज्जर की खाप पंचायतों ने भी पहलवानों का समर्थन किया (Khap Panchayat supports wrestlers) है. खाप पंचायतों के प्रधानों व प्रतिनिधियों की बैठक में बृज भूषण शरण सिंह को पद से हटाने के साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग पर सहमति बनी है.

रोहतक: महिला पहलवानों से कथित प्रताड़ना का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में रोहतक, झज्जर व सोनीपत जिला की खाप पंचायत भी आ गई हैं. शुक्रवार को सनसिटी में हुई खाप पंचायतों के प्रधानों व प्रतिनिधियों की बैठक में अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को पद से हटाकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की. बैठक की अध्यक्षता सर्वखाप के संयोजक महेंद्र सिंह नांदल ने की.

नांदल ने कहा कि महासंघ को बर्खास्त किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पहलवानों की ओर से लगाए गए प्रताड़ना के आरोप काफी गंभीर हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कुश्ती जैसे पवित्र खेल में इस प्रकार के लांछन कोई भी महिला पहलवान बिना किसी हरकत के नहीं लगा सकती. इस प्रकार के आरोप तभी लगते हैं जब बात में कुछ सच्चाई हो. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते कुश्ती महासंघ को भंग कर बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो खाप प्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल जंतर-मंतर जाएगा और फिर कोई ठोस निर्णय लेगा.

रोहतक खाप-84 के प्रधान हरदीप अहलावत ने भी कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि खिलाडि़यों को न्याय मिलना चाहिए ताकि उनका कैरियर चौपट न हो. उन्होंने कहा कि देश को मेडल और गौरव दिलाने वाले खिलाड़ियों के मान सम्मान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हस्तक्षेप करना चाहिए. बैठक में प्रमुख तौर पर नांदल खाप प्रधान सुरेश नांदल, अहलावत खाप प्रधान जय सिंह अहलावत, देशवाल खाप प्रधान शिव धन देशवाल दहिया खाप प्रधान सुरेंद्र दहिया, हुड्डा खाप के पूर्व प्रधान धर्मपाल हुडा, मलिक खाप प्रतिनिधि राजवीर मलिक, खाप प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:पहलवानों के समर्थन में उतरीं WWE रेसलर कविता दलाल, कहा- मैं भी शारीरिक शोषण का शिकार होने से बची

वहीं, धनखड़ खाप के प्रधान युद्धवीर धनखड़ का कहना है कि देश का मान सम्मान बढ़ाने वाली महिला खिलाड़ियों के साथ शोषण का मामला बेहद शर्मनाक है. यह वही बेटियां हैं जिन्होंने ओलंपिक, एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतकर देश का मान सम्मान बढ़ाया था, लेकिन कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और कुछ खेल कोचों ने इनके साथ ज्यादती की है. उन्होंने कहा कि, देश का मान बढ़ाने वाली बेटियों के साथ खाप पंचायतें भी खड़ी है. अगर जरूरत पड़ी तो सारे देश की खाप पंचायतों को इकट्ठा किया जाएगा और सरकार को झुकाने का काम किया जाएगा.

वहीं, फोगाट खाप 13 के के प्रधान बलवंत सिंह नंबरदार का कहना है कि महिला पहलवानों को विभिन्न तरीके से प्रताड़ित किए जाने के आरोप भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर लगे हैं. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक अपनी बात पहुंचाने के बाद बेटियों के साथ ज्यादती और बढ़ी है. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री को भी आगे आना चाहिए. ताकि कुश्ती के खेल में चल रही गड़बड़ियों कि ठीक ढंग से जांच हो सके. उन्होंने देश भर की खाप पंचायतों को खिलाड़ियों के समर्थन में दिल्ली पहुंचने की भी अपील की है.

ये भी पढ़ें:wrestler controversy: पहलवानों ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को लिखा पत्र, न्याय की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details