पहलवानों के समर्थन में उतरीं WWE रेसलर कविता दलाल, कहा- मैं भी शारीरिक शोषण का शिकार होने से बची

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 5:57 PM IST

WWE wrestler Kavita Dalal supports wrestlers

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह द्वारा महिला पहलवानों से कथित प्रताड़ना का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में WWE रेसलर कविता दलाल ने भी पहलवानों का समर्थन किया (Kavita Dalal supports wrestlers) है. इसके साथ ही उन्होंने कि सिस्टम में बहुत गंदगी है, इसका सफाया करना बहुत जरूरी है. इसके अलावा उन्होंने अपने साथ 2008 में हुए इस तरह के हादसे को लेकर भी बयान दिया है.

WWE रेसलर कविता दलाल

चंडीगढ़: दिल्ली में जंतर-मंतर पर कुश्ती खिलाड़ी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ लामबंद हुए हैं. पहलवान कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर प्रताड़ित और अपमानित करने का आरोप लगा रहे हैं. इस सबके बीच पूर्व वेटलिफ्टर और वर्तमान डब्ल्यूडब्ल्यूई की रेसलर कविता दलाल ने भी पहलवानों का सर्मथन किया है. इसके साथ ही कविता दलाल ने अपने साथ हुई घटना का खुलासा करते हुए कुश्ती खिलाड़ियों के साथ खड़े होने की बात कही है.

WWE रेसलर कविता दलाल से जब सवाल किया गया कि उनके साथ जो घटना घटी थी वह कब थी और क्या हुआ था. इस सवाल के जवाब में कविता दलाल ने कहा कि, 'यह बात साल 2008 की है, भारत्तोलक संघ के अध्यक्ष हरभजन सिंह हुआ करते थे. उनके समय के दौरान मेरे सामने भी ऐसी परिस्थितियां आई थीं. मैं उन परिस्थितियों से बाहर निकलने में सक्षम थी. उस समय इस मामले को लेकर मुझमे बोलने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन उनका शिकार बनने से मैं अपने आपको बचा पाई इसके लिए मैं अपने आप को भाग्यशाली समझती हूं, लेकिन मेरा मानना है कि हर लड़की भाग्यशाली नहीं है और हर लड़की मानसिक रूप से उतनी स्ट्रॉन्ग नहीं है. जो अपना इतना लंबा करियर छोड़कर और ट्रैक चेंज करके दूसरी फील्ड में जाए और उसमें कामयाब हो जाए.'

कविता दलाल ने कहा कि, 'यह साल 2008 और 2010 के बीच लखनऊ की बात है. उस वक्त मुझे कैंप के लिए लखनऊ साईं सेंटर से परमिशन चाहिए थी. उस वक्त मैंने उसे कहा था कि मुझे फेडरेशन की ओर से लेटर चाहिए. ताकि मुझे डिपार्टमेंट से परमिशन मिल सके. यह सब उसके दौरान ही हुआ था. मेरे कोच ने मुझे पहले ही आगाह किया था. क्योंकि इन चीजों को सब जानते हैं, लेकिन बोलने से बचते हैं.'

उन्होंने कहा कि, उस दौरान उनके पति भी उनके साथ थे. उनकी नॉलेज में सारी बातें पहले ही डाल दी गई थी. वे बिल्डिंग के नीचे खड़े हो गए थे और उन्होंने मुझे प्रोटेक्शन के साथ ऊपर भेजा था. उन्होंने कहा था कि अगर कुछ ऐसा वैसा हो तो तुरंत मुझे फोन डायल कर देना, लेकिन मैं वहां से ठीक-ठाक बच कर निकल गई यह मेरा सौभाग्य था. हालांकि वे कहती हैं कि अगर मेरे साथ ऐसी वैसी हरकत होती तो मेरे में जितनी हिम्मत थी कि मैं उनका मुंह तोड़ कर भी आ जाती. हालांकि वह कहती हैं कि हम लड़कियां हैं इसलिए सिस्टम से उलझने से अच्छा हम रास्ता बदल देते हैं.

जहां तक आज के दौर में खेल संघों में हालत की बात है तो वे कहती हैं कि आजकल खेल संभव है. बाहर के लोग आ गए हैं यानी राजनीति से जुड़े लोग इसमें घुस आए हैं. उन्होंने अपनी मनमानी करनी शुरू कर दी है और शोषण करना शुरू कर दिया है. वे बलात्कार जैसी हरकतें मानसिक उत्पीड़न जैसी हरकतें करते हैं. यहां तक कि वे खिलाड़ियों की सेलेक्शन में भी मनमर्जी करते हैं. वे कहती हैं कि इस तरह की गंदगी सभी खेल संघों में फैली हुई है इसको साफ करने की जरूरत है. इसलिए आज मैं इस मुहिम का हिस्सा बनी हूं. ताकि देश के हर संघ से इस तरह की गंदगी को साफ किया जा सके.

ये भी पढ़ें: wrestlers protest: सुरजेवाला बोले- बृज भूषण ने खिलाड़ियों के नाम पर जात पात का घोला जहर, सिटिंग जज से हो मामले की जांच

वे कहती हैं कि हम किसी की मानसिकता को नहीं पड़ सकते उम्मीद कर सकते हैं कि अब सब सही हो. वह कहती हैं कि जहां तक वेटलिफ्टिंग संघ की बात है तो अब उसमें बहुत जिम्मेदार लोग बैठे हैं. इस दौरान वेटलिफ्टिंग में देश को कई मेडल भी मिले हैं या बड़ी खुशी की बात है, लेकिन हम यह दावे से नहीं कह सकते हैं कि कौन किस तरह की मानसिकता का है.

जहां तक जंतर-मंतर पर हो रहे प्रदर्शन की बात है तो इसको लेकर वे कहती हैं बिल्कुल हम उनकी आवाज में आवाज में मिलेंगे और उनके साथ शामिल भी होंगे. ताकि हमारी साथी खिलाड़ी महिलाएं इस तरह के लोगों से सुरक्षित रह सके और इस तरह के दुष्कर्मी उसे बच सके. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आप अपने साथ हुए मामले को फिर से उठाना चाहेंगी? तो उन्होंने कहा कि मेरा मामला बहुत पुराना है, लेकिन मैं इस मुहिम का हिस्सा हूं, ताकि इस गंदगी को साफ किया जा सके.

ये भी पढ़ें: धरने पर बैठे पहलवानों का मामला: बजरंग पूनिया के पिता ने की सीबीआई जांच की मांग, बृजभूषण पर लगाए गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.