ETV Bharat / state

सर्वखापों का ऐलान, बीजेपी-जेजेपी के गांवों में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों का करेंगे बहिष्कार, 5 मई को तय होगी आगामी रणनीति - Sarvkhaps boycott BJP JJP

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 29, 2024, 9:19 AM IST

Updated : Apr 29, 2024, 9:30 AM IST

Sarvkhaps boycott BJP-JJP
Sarvkhaps boycott BJP-JJP

Sarvkhaps boycott BJP-JJP: दादरी में सर्वखापों ने बीजेपी-जेजेपी के सार्वजनिक कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का फैसला किया है. खापों का कहना है कि बीजेपी-जेजेपी ने किसानों-खिलाड़ियों के साथ अन्याय किया है, जिसका खामियाजा उन्हें लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

Sarvkhaps boycott BJP-JJP

चरखी दादरी: हरियाणा में छठे चरण में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. लेकिन चुनाव से पहले बीजेपी को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी के विरोध में किसान-मजदूर, सरपंच के बाद अब सर्वखाप भी उतर गई है. सर्वखापों ने बीजेपी-जेजेपी नेताओं के गांवों में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का फैसला लिया है.

बीजेपी-जेजेपी के कार्यक्रमों का बहिष्कार: दादरी के स्वामी दयाल धाम पर फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में सर्वखाप पदाधिकारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया. सर्वखापों की मीटिंग में सांगवान, श्योरण, फोगाट समेत आधा दर्जन खापों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. इस दौरान सर्वखापों ने बीजेपी व जेजेपी पर आपसी भाईचारा खराब करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान नेताओं के चक्कर में आपसी भाईचारा खराब नहीं होने देंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर 5 मई को दादरी में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत बुलाई है. महापंचायत में बीजेपी-जेजेपी के खिलाफ आगामी रणनीति बनाई जाएगी.

5 मई को बनाई जाएगी आगामी रणनीति: सर्वखापों ने ऐलान किया है कि 30 अप्रैल को दादरी में होने वाली मुख्यमंत्री नायब सैनी की रैली का बायकाट किया जाएगा. खापों ने आरोप लगाया कि भाजपा ने किसानों के साथ तो कभी खिलाड़ियों के साथ अन्याय किया. हर वर्ग बीजेपी की नीतियों से परेशान हुआ. शुरू से ही खापों की भूमिका आपसी भाईचारा कायम करने की रही है. बावजूद इसके बीजेपी ने भाईचारा खराब करते हुए अपने स्वार्थ की राजनीति की है. पंचायत खापें ऐसा नहीं होने देंगी. प्रधान बलवंत नंबरदार ने सर्वखाप पदाधिकारियों की बैठक के बाद बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 5 मई को कई अहम निर्णय लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में सरपंचों के विरोध का बीजेपी पर पड़ेगा असर! जानें क्या कहते हैं पूर्व सरपंच, क्या ग्रामीण भी देंगे साथ? - Sarpanch Opposing BJP

ये भी पढ़ें: सिरसा पहुंची कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- अंधी-बहरी सरकार को चुनाव में जनता कराएगी एहसास - Kumari Selja on BJP

Last Updated :Apr 29, 2024, 9:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.