हरियाणा

haryana

धर्मांतरण रोकथाम कानून है समय की जरूरत, विधेयक की प्रति फाड़ना सही नहीं- धनखड़

By

Published : Mar 5, 2022, 7:19 PM IST

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में पेश किए गए हरियाणा धर्मांतरण रोकथाम विधेयक (Haryana Anti Conversion Bill) को लेकर प्रदेश में सियासत तेज है. इस मुद्दे पर अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कांग्रेस की आलोचना की है.

op dhankar
op dhankar

रोहतक: विधानसभा में पेश किए गए हरियाणा धर्मांतरण रोकथाम विधेयक (Haryana Anti Conversion Bill) को लेकर प्रदेश की राजनीति गर्म है. ये विधेयक जब शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा में पेश किया गया तो कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान बेरी से कांग्रेस विधायक डॉ. रघुवीर सिंह कादियान ने विधेयक की प्रति फाड़ दी थी. जिसके बाद उन्हें सत्र से निलंबित कर दिया गया. वहीं इस मुद्दे पर अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ (op dhankar) ने कांग्रेस की आलोचना की है.

ओपी धनखड़ ने हरियाणा में जबरन धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर लाए जा रहे विधेयक को जायज ठहराया. उन्होंने कहा कि इस विधेयक का उद्देश्य जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाओं पर रोक लगाना है. उन्होंने कहा कि यह समय की जरूरत है और जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाएं न हों, इसके लिए कानून बनाया जा रहा है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने विधेयक की प्रति फाड़ने पर बेरी से कांग्रेस विधायक डॉ. रघुवीर सिंह कादियान को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कादियान खुद विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं और ऐसे में किसी भी विधेयक की प्रति फाड़ना सही नहीं है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान के विधानसभा से सस्पेंड होने पर सुनिए क्या बोले शिक्षा मंत्री

बता दें कि, हरियाणा गैरकानूनी धर्मांतरण रोकथाम विधेयक, 2022 को हरियाणा मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल चुकी है और अब इस विधेयक को विधानसभा में पेश किया गया है. इस विधेयक के जरिए प्रदेश में धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने का प्रस्ताव है. जबरन धर्मांतरण साबित होने पर अधिकतम 10 साल कैद व न्यूनतम 4 लाख रुपये जुर्माना होगा. इस बिल के जरिए राज्य में धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने का प्रस्ताव है. इस बिल में गलत बयानी, गलत प्रभाव, जबरदस्ती, प्रलोभन या किसी तरह के कपट से शादी के लिए प्रभावित करना अब अपराध होगा.

बजट को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा का 8 मार्च को पेश होने वाला बजट हर वर्ग के हित में होगा. हर वर्ग को राहत मिले, इस प्रकार की भाजपा सरकार की सोच है. पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार हर मामले को सकारात्मक तरीके से देखती है. 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम पर भी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा की सरकार बनेगी जबकि पंजाब में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें-सरकार ने बिना सोचे समझे पेश किया धर्मांतरण के खिलाफ विधेयक- हुड्डा

उन्होंने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर कहा कि भारत सरकार यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए निरंतर जुटी हुई है. भारत सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. युद्ध लड़ रहे यूक्रेन और रूस से भी तालमेल किया जा रहा है. इससे पहले ओमप्रकाश धनखड़ ने पार्टी की बैठक में नव मतदाता सदस्यता अभियान के बारे में युवा मोर्चा के नेताओं व कार्यकर्ताओं से खुलकर चर्चा की. इस अभियान के तहत 15 मार्च तक 4 लाख नए सदस्य बनाए जाएंगे. जबकि शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव के बलिदान दिवस पर मंडल स्तर पर सम्मेलन होंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details