ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान के विधानसभा से सस्पेंड होने पर सुनिए क्या बोले शिक्षा मंत्री

author img

By

Published : Mar 5, 2022, 4:52 PM IST

विधानसभा में पेश किए गए हरियाणा धर्मांतरण रोकथाम विधेयक (Haryana Anti Conversion Bill) को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. इस दौरान बेरी से कांग्रेस विधायक डॉ. रघुवीर सिंह कादियान (Raghuvir Singh Kadian) ने विधेयक की प्रति फाड़ दी थी. जिसके बाद उनको सत्र से निलंबित कर दिया गया.

kanwar pal gurjar on Raghuvir Kadian
kanwar pal gurjar on Raghuvir Kadian

यमुनानगर: कोरोना काल में रुके विकास कार्यों को लेकर हरियाणा के शिक्षा व वन मंत्री कंवरपाल गुज्जर (kanwar pal gurjar) ने आज जगाधरी में सड़क निर्माण से जुड़े कई अधूरे कार्य पूरा होने पर उद्धघाटन किया. जगाधरी की शांति कॉलोनी में लगभग 2 करोड़ से बनने वाली सड़क का लोकार्पण किया गया. जिसमें स्वयं शिक्षा मंत्री ने पौधा लगाकर काम को शुरू किया. वहीं विधानसभा के बजट सत्र में हंगामा होने पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर अपोजिशन पार्टी के विधायक को नोटिस देकर पूरे सेशन से बाहर रहने का आदेश दिया है.

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष नहीं चाहते थे कि आपोजीशन पार्टी के विधायक को निलंबित या बाहर किया जाए, लेकिन फिर भी अध्यक्ष जी का कहना है कि यदि वह इस पर अपना आचरण खेद प्रकट करते हैं तो वह सेशन में आकर बैठ सकते हैं, लेकिन खेद प्रकट करने की बजाय कांग्रेस पार्टी ने इसको लेकर हंगामा जारी रखा, क्योंकि कांग्रेस की अपनी कोई तैयारी नहीं थी और वह चाहते थे कि उनको वॉकआउट किया जाए. वहीं मुख्यमंत्री के मुंह से जो शब्द निकले उन्होंने तुरंत वापस लेते हुए कहा कि उनसे गलती हुई है, लेकिन उसके बावजूद भी कांग्रेस पार्टी के पास ऐसा कोई मुद्दा नहीं था जिस पर वह चर्चा कर सकें और वह खुद ही वर्क आउट होना चाहते थे.

कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान के विधानसभा से सस्पेंड होने पर सुनिए क्या बोले शिक्षा मंत्री

धर्मांतरण विधेयक पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास इसके लिए भी कोई जवाब नहीं था. हम तो चाहते हैं कि धर्मांतरण पर भी चर्चा की जाए. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण पर किसी प्रकार का मत या संप्रदायिक शब्द नहीं था. धर्म परिवर्तन को लेकर यदि कोई कहे कि उसे नौकरियां या फिर अन्य लालच में धर्म परिवर्तन करना पड़े यह गलत है, लेकिन वहीं यह भी कहा कि यदि किसी पूजा पाठ इत्यादि से कोई फायदा होता है तो उसको किसी तरह से ना रोका जाए. वहीं बजट को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनका बजट हर बार बहुत अच्छा होता है और इस बार भी यह बजट विकास दर को बढ़ाने वाला ही होगा.

ये भी पढ़ें- सरकार ने बिना सोचे समझे पेश किया धर्मांतरण के खिलाफ विधेयक- हुड्डा

गौरतलब है कि हरियाणा गैरकानूनी धर्मांतरण रोकथाम विधेयक, 2022 को हरियाणा मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल चुकी है और अब इस विधेयक को विधानसभा में पेश किया गया है. इस विधेयक के जरिए प्रदेश में धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने का प्रस्ताव है. जबरन धर्मांतरण साबित होने पर अधिकतम 10 साल कैद व न्यूनतम 4 लाख रुपये जुर्माना होगा. इस बिल के जरिए राज्य में धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने का प्रस्ताव है. इस बिल में गलत बयानी, गलत प्रभाव, जबरदस्ती, प्रलोभन या किसी तरह के कपट से शादी के लिए प्रभावित करना अब अपराध होगा. ये विधेयक नागरिकों को धार्मिक स्वतंत्रता प्रदान करता है. ये विधेयक जब शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा में पेश किया गया तो कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान बेरी से कांग्रेस विधायक डॉ. रघुवीर सिंह कादियान ने विधेयक की प्रति फाड़ दी थी. जिसके बाद उन्हें सत्र से निलंबित कर दिया गया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.