हरियाणा

haryana

Rewari News : रेवाड़ी में रावण दहन से पहले ही कैसे जला 'रावण' , वीडियो के जरिए जानिए क्या है पूरा मामला ?

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 25, 2023, 7:29 PM IST

Rewari News : रेवाड़ी में जहां दशहरा धूमधाम से मनाया गया, वहीं इस बीच एक चौंकाने वाली ख़बर आई रेवाड़ी के छीपटवाड़ा से जहां पर बाइक सवार बदमाशों ने रावण दहन से पहले ही रावण के पुतले में आग लगा दी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

Rewari News Ravan Dahan Fire Rawan effigy on fire Police Haryana News
रेवाड़ी में रावण दहन से पहले ही जला 'रावण'

रेवाड़ी में रावण दहन से पहले जला 'रावण'

रेवाड़ी : शहर में दशहरा का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. वहीं पुलिस ने भी जगह-जगह चेकिंग और सुरक्षा के तगड़े इंतजाम कर रखे थे. लेकिन इस बीच एक ऐसी घटना हो गई जिससे हर कोई हैरान रह गया.

बाइक सवार बदमाशों की करतूत :दरअसल शहर के अलग-अलग इलाकों की तरह यहां के मोहल्ले छीपटवाड़ा में भी दशहरे पर रावण दहन की तैयारी धूम-धाम से की जा रही थी. तभी बाइक सवार दो बदमाश मोहल्ले में आते हैं और रावण के पुतले को आग लगा देते हैं.

बाइक सवार बदमाशों पर 'रावण' जलाने का आरोप

ये भी पढ़ें :Rewari Crime News: बाइक सवार बदमाशों ने की सीएससी संचालक को लूटने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद वारदात

पटाखों की आवाज़ सुनकर घरों से निकले लोग :आग लगने से रावण का पुतला पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया. पटाखे की आवाज सुनकर लोग अपने घरों के बाहर निकल आए.

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना :एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई. सीसीटीवी की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे बाइक पर बैठकर दो बदमाश आते हैं और रावण के पुतले को आग के हवाले करते हुए मौके से फरार हो जाते हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें :रेवाड़ी में ज्वेलर से गन प्वाइंट पर लूट, हेलमेट पहनकर दुकान में घुसा आरोपी, CCTV में कैद वारदात

मोहल्ले के लोगों ने क्या कहा ? : छीपटवाड़ा मोहल्ले के ही रहने वाले प्रिंस सैनी ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी रावण के पुतले के दहन का कार्यक्रम था. पुतला दहन कार्यक्रम के लिए पूरी तरह से रेडी था. पुतले पर करीब 40 से 50 हजार रुपए का खर्च आया था. मोहल्ले के लोग झांकी की तैयारी कर रहे थे और रावण के पुतले के पास कोई भी मौजूद नहीं था. अचानक सभी को पटाखों की आवाज आई तो लोग घटनास्थल पर पहुंचे. वहां जाकर देखा तो रावण का पुतला धूं-धूं करके जल रहा था. आसपास के सभी लोग इकट्ठा हो गए और सीसीटीवी कैमरे चेक करने लगे. तभी एक कैमरे में दिखा कि दोपहर के 2:30 बजे एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और उन्होंने रावण के पुतले में आग लगा दी.

नया 'रावण' लाना पड़ा : लोगों ने बताया है कि इसके बाद समस्या आन पड़ी कि नया 'रावण' कहां से लाए. तब सभी ने पैसे जमा किए और करीब 35 हजार रुपए खर्च कर रावण के नये पुतले को लेकर आए.

ये भी पढ़ें :ICC Cricket world Cup : रेवाड़ी में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले 6 लोग अरेस्ट, एक लाख 90 हजार रुपए कैश भी बरामद

पुलिस ने किया शिकायत से मना :स्थानीय लोगों के मुताबिक जब मोहल्ले के लोग इसकी शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने शिकायत लेने से मना कर दिया. वहीं पुलिस का बयान आया है कि अगर मामले की शिकायत आएगी तो निश्चित तौर पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details