ETV Bharat / state

ICC Cricket world Cup : रेवाड़ी में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले 6 लोग अरेस्ट, एक लाख 90 हजार रुपए कैश भी बरामद

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 22, 2023, 5:06 PM IST

Updated : Oct 22, 2023, 6:31 PM IST

ICC Cricket world Cup : वर्ल्ड कप क्रिकेट के मैच चल रहे हैं और सटोरियों का कारोबार भी बुलंदियों पर है. ऐसे में पुलिस भी एक्टिव है और सुराग मिलते ही ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन भी ले रही है. ऐसा ही मामला रेवाड़ी में सामने आया जहां पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे लोगों के खिलाफ एक्शन लिया.

ICC Cricket world Cup cricket match Rewari raid 6 bookies arrested
रेवाड़ी में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले 6 लोग अरेस्ट

रेवाड़ी : जिला पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के मामले में 6 लोगों को पकड़ा और उनसे एक लाख 90 हजार रुपए बरामद किए हैं.

सीआईए पुलिस को रेड में क्या-क्या मिला ? : हरियाणा के रेवाड़ी में दिल्ली जयपुर हाईवे पर गोल्डन विला के फ्लैट में सीआईए पुलिस ने रेड मारी. इस दौरान 6 लोगों को मौके पर दबोचा गया और आरोपियों के कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक सामान, चार्जर, लैपटॉप, बाकी सामान समेत 1 लाख 90 हजार रुपए कैश बरामद किए गए हैं. कसोला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : Rewari Crime News: नौकरी का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म, आरोपी युवक एसबीआई बैंक में गार्ड

सूचना पर मारी रेड : सीआईए - 3 पुलिस को देर रात ख़बर मिली थी कि वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मैच में कुछ लोग सट्टा लगवा रहे हैं. मुखबिर से पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने सर्च अभियान चलाया और दिल्ली जयपुर हाईवे पर पहुंचकर गोल्डन विला में रेड मारी.

1.90 लाख बरामद : आरोपी बुकी नारनौल निवासी अनिल सुरेश, रामभगत, हेमंत, साहिल, पानीपत निवासी आबिद को पुलिस ने तत्काल मौके से पकड़ा और उससे 1.90 लाख रुपए बरामद किए. पुलिस ने उनके खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : Rewari Crime News: रेवाड़ी में बंद मकान में घुसकर 10 लाख के गहने और कैश ले उड़े चोर, पुलिस के हाथ लगा ये सुराग

गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्रवाई : आपको बता दें कि शनिवार की रात वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मैच चल रहा था. इसी मैच में ये सभी आरोपी लोगों से सट्टा लगवा रहे थे. सीआईए टीम को मुखबिर से आरोपियों के बारे में पुख्ता जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की.

Last Updated :Oct 22, 2023, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.