हरियाणा

haryana

हरियाणा में बड़ा सड़क हादसा: तीन युवकों की मौत

By

Published : Oct 22, 2021, 5:25 PM IST

पलवल में ट्रैक्टर-ट्रॉली में दो बाइक टकराने से तीन युवकों की मौत (Three youths died in road accident ) हो गई.

Death Of Three Youths Palwal
Death Of Three Youths Palwal

पलवल: राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर ट्रैक्टर-ट्रॉली में दो बाइक टकराने से तीन युवकों की मौत (Three youths died in road accident ) हो गई. सदर थाना पुलिस ने एक मृतक के भाई की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को परिजनों के हवाले कर दिया. जांच अधिकारी दुर्गाप्रसाद ने बताया कि पलवल के भूपगढ़ गांव निवासी योगेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि 21 अक्तूबर की शाम वो पड़ोसी सूरज के साथ बाइक पर सवार होकर पलवल से घर जा रहा था.

पीड़ित के सामने एक बाइक पर उसके ताऊ का लड़का हिरालाल (25), पड़ोसी गयालाल उर्फ नेतराम (22) व दूसरी बाइक पर गयालाल का भतीजा बंसत (24) गांव के लिए जा रहे थे. शुगरमिल कट से अचानक एक आयशर ट्रैक्टर-ट्रॉली मुड़े, जिसमें हिरालाल व बंसत की बाइक टकरा गई. हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया. बताया गया है कि तीनों मृतक फरीदाबाद स्थित पंतजलि गोदाम में काम करते थे और अपनी ड्यूटी से घर आ रहे थे.

ये भी पढ़ें- मुर्गा मांगने पर पैर तोड़ने का आरोपी निहंग बोला- आरोप साबित हुआ तो अपनी गर्दन काट लूंगा

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस के मुताबिक मामले में तफ्तीश जारी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details