ETV Bharat / state

मुर्गा मांगने पर पैर तोड़ने का आरोपी निहंग बोला- आरोप साबित हुआ तो अपनी गर्दन काट लूंगा

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 4:20 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 4:40 PM IST

सिंघु बॉर्डर पर मुर्गा नहीं देने पर एक व्यक्ति का पैर तोड़ने के आरोपी निहंग सिख (Accuse Nihang Sikh) ने मीडिया के सामने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया. आरोपी ने कहा कि उसका विवाद किसी और मुद्दे पर हुआ था.

nihang-accused-of-break-leg-statement
मुर्गा मांगने पर पैर तोड़ने का आरोपी निहंग

सोनीपत: सिंघु बॉर्डर हत्याकांड के साथ-साथ एक और मुद्दा पिछले दो दिनों से चर्चा में है. एक निहंग सिख पर आरोप लगा था कि उसने मुर्गा नहीं देने पर एक शख्स की टांग तोड़ दी थी. इस मामले में सोनीपत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को 1 दिन पुलिस की रिमांड में भेज दिया है. वहीं मेडिकल के दौरान आरोपी ने मीडिया के सामने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया.

आरोपी निहंग नवीन ने मीडिया के कैमरे के सामने पूरे घटनाक्रम को बताया कि मैंने बैसाखी के दिन अमृत चखा है. उसी दिन में निहंग सरदार बना था. मैं किसान आंदोलन में सेवा दे रहा हूं और मेरी ड्यूटी जाम हटवाने की है. आरोपी ने कहा कि उसका विवाद किसी और मुद्दे पर हुआ था, मुर्गा देने की बात ही नहीं थी. मैंने उस शख्स से कहा था कि वह यहां बीड़ी ना पिए और उसने मेरे गले पर हाथ लगाया, जिस वजह से लड़ाई हुई थी.

मुर्गा मांगने पर पैर तोड़ने का आरोपी निहंग ने आरोपों को किया खारिज, देखिए वीडियो

आरोपी निहंग ने कहा कि मैंने जब निहंग को कहा कि तुम बीड़ी मत पी, तो उसने गिरेबान पकड़ लिया और आरोपी का कहना है कि कोई किसी के गले पर हाथ लगाएगा तो आदमी गुस्से में कुछ भी कर सकता है, अगर मुझ पर मुर्गे मांगने का आरोप सिद्ध होता है तो मैं जिंदगी भर अपनी शक्ल नहीं दिखाऊंगा. मैं अपनी गर्दन काट लुंगा.

ये पढ़ें- लखबीर सिंह हत्या मामला: क्या मृत व्यक्ति पर दर्ज की जा सकती है FIR? जानें ऐसे केस में क्या होता है

बता दें कि सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर चल रहा किसान आंदोलन बार-बार विवादों में आ रहा है. गुरुवार को भी सोनीपत सिंधु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में एक मुर्गा सप्लाई करने वाले मनोज पासवान नाम के शख्स के साथ निहंग सिख नवीन निवासी करनाल पर मारपीट के आरोप हैं. निहंग सिख जत्थेबंदियों ने नवीन को सोनीपत पुलिस को सौंप दिया और आज पुलिस ने नवीन को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद एसीजीएम अरविंद कुमार की कोर्ट ने उसे एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया.

ये पढ़ें- सिंघु बॉर्डर हत्याकांड: निहंगों ने जारी किया हत्या से पहले का वीडियो, पैसे लेने की बात कबूल रहा है लखबीर

Last Updated : Oct 22, 2021, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.