हरियाणा

haryana

कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री ने सुनीं लोगों की समस्याएं, ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर किया निपटारा

By

Published : May 2, 2023, 3:28 PM IST

Updated : May 2, 2023, 4:23 PM IST

Haryana CM Manohar Lal visited Kurukshetra village
कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं

कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता की समयाओं को सुना. इस दौरान उन्होंने कुछ समस्याओं का निपटारा माौके पर ही कर दिया जबकि कुछ के लिए कुरुक्षेत्र डीसी और एसपी को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं. (CM jansamvad program in kurukshetra)

कुरुक्षेत्र:हरियाणा के सीएम मनोहर लाल सोमवार से कुरुक्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर हैं.मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र में गांव धराला, ज्योतिसर में लोगों की समस्याओं को सुना. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए कुछ शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया. जबकि कुछ समस्याओं को जल्द निपटाने के लिए कुरुक्षेत्र डीसी और एसपी को निर्देश दिए गए हैं.

कुरुक्षेत्र में गांव धुराला पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में देश ने बड़ी चुनौतियों का सामना किया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारे वैज्ञानिकों ने 2 वैक्सीन बनाई है. उस समय हमारा देश इस महामारी से पूरी तरह से उभरा. उस दौरान विश्व के बड़े बड़े देशों ने इस समस्या से निपटने के लिए हमारे देश की ओर उम्मीद की दृष्टि से देखा. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने आठ सालों में लगातार विकास कार्य किए हैं. गांव के लिए तमाम सुविधाएं प्रदेश सरकार ने दी है. सभी गरीबों के साथ सरकार खड़ी है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि आज सिलेंडर के लिए कही भी लाइन नहीं लगती. हमारी सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत घर-घर सिलेंडर पहुंचाने की व्यवस्था की है. इस दौरान ग्रामीणों ने सीएम के सामने अपनी समस्याएं रखी. लोगों का कहना था कि गांव के अंदर सामुदायिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. जिसको लेकर सीएम ने कहा कि लिखित में अर्जी हमारे दफ्तर चंडीगढ़ में दें. आपकी इस मांग को पूरा किया जाएगा. वहीं, लोगों ने कहा कि गांव के अंदर सड़कें बनवाई जाएं और उन सड़कों को पक्का किया जाए. सीएम मनोहर लाल ने ग्रामीणों की इस मांग को भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है.

वहीं, महिलाओं की मांग थी कि अवैध शराब खाने बंद कराए जाएं. जिसकी वजह से लोग शराब के नशे में लड़ाई-झगड़ा इत्यादि कर गांव की शांति को भंग करते हैं. जिस पर सीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुरुक्षेत्र के डीसी और एसपी को निर्देश दिए हैं कि जो भी अवैध शराबखाने हैं उन्हें शीघ्र ही बंद किया जाए. वहीं, जिन युवाओं की नौकरी नहीं लग पाई है. उन्हें भी सीएम ने लिखित में शिकायत पत्र देने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें:क्या बीजेपी छोड़ रहे हैं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह? सुनिए ये बड़ा बयान

सीएम की ओर से युवाओं को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही उनकी इस समस्या को भी निपटा दिया जाएगा. उन सभी छात्रों को सीएम ऑफिस चंडीगढ़ बुलाया गया है. बता दें कि सीएम मनोहर लाल ने इस दौरान तीन गांवों का भ्रमण किया और लोगों की समस्याओं को सुना है. जो भी समस्याएं गांव के अंदर हैं, उन्हें जल्द निपटाने का आश्वासन सीएम की ओर से दिया गया है.

Last Updated :May 2, 2023, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details