ETV Bharat / state

पूर्व सीएम मनोहर लाल का कांग्रेस पर तंज, बोले- इस चुनाव में दिल्ली में मां-बेटे और हरियाणा में बाप-बेटे को चिंता - Manohar Lal On Congress

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 15, 2024, 2:24 PM IST

Manohar Lal On Congress: सिरसा में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हालत ऐसी हो चली है कि दिल्ली में तो मां बेटा और हरियाणा में बाप बेटे को चिंता सताने लगी है.

Manohar Lal On Congress
Manohar Lal On Congress (Etv Bharat)

सिरसा: हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने सिरसा के ऐलनाबाद के माधोसिंघाना गांव में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान पूर्व सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा. मनोहर लाल ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हालत ऐसी हो चली है कि दिल्ली में तो मां बेटा और हरियाणा में बाप बेटे को चिंता सताने लगी है. मनोहर लाल ने दावा किया इस बार बीजेपी हरियाणा में सभी दस और देश में 400 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.

सिरसा में बीजेपी की विजय संकल्प रैली: ऐलनाबाद से अपना दशकों पुराना रिश्ता होने की बात करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि वो यहां साल 1990 से आ रहे हैं. ऐलनाबाद की हर गली व गांव से खूब परिचित हैं. हरियाणा में के सभी 90 हलकों में बीजेपी की विजय संकल्प रैली पूरी हो गई है. यहां आने वाले इस जनसैलाब से साफ हो गया है कि सिरसा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे.

पीएम मोदी के कामों को गिनवाया: पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 सालों के कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इन 10 सालों में देश ने नई बुलंदियों को छुआ है. उन्होंने कहा कि आज अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी प्रधानमंत्री मोदी से सलाह लेते हैं. मनोहर लाल ने रूस यूक्रेन युद्ध पर कहा कि इस युद्ध के कारण हमारे देश के हजारों बच्चे वहां फंस गए थे. उनकी सलामती के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने उन दोनों राष्ट्राध्यक्षों को फोन करके ना केवल युद्ध रुकवाया, बल्कि वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाला. यही नहीं अन्य देशों के लोगों को भी इसका लाभ मिला.

मनोहर लाल का कांग्रेस पर निशाना: मनोहर लाल ने दावा किया कि आज स्थिति ये हो गई है कि बीजेपी के दस सालों के काम विपक्षी दलों के 55 सालों के शासन पर भारी पड़ रहे हैं. मनोहर लाल ने कहा कि जब इन्हें (कांग्रेस को) राम-राम कहा जाता है, तब भी ये लोग चिढ़ जाते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का एक समूह देश में लोगों के बीच गलतफहमी लाने का प्रयास कर रहा है कि भाजपा 400 पार सीटें लाकर देश के संविधान को खत्म करना चाह रही है, जबकि मैं ऐसे लोगों को कहना चाहता हूं कि हमारा ये लक्ष्य संविधान को खत्म करना नहीं बल्कि देश को और मजबूत सरकार देने के लिए है.

पूर्व सीएम ने अपनी सरकार के कामों को गिनाया: मनोहर लाल ने अपने साढ़े 9 सालों के कार्यकाल का ब्योरा देते हुए ऐलनाबाद के संदर्भ में कहा कि यहां के लोगों की सुनवाई नहीं होती थी लोग अपने काम के लिए परेशान रहते थे. नौकरियों के मामले में पर्ची और खर्ची करनी पड़ती थी. मगर जब से भाजपा की सरकार आई, तो सबसे पहले इसी व्यवस्था को खत्म करते हुए बिना पर्ची बिना खर्ची योग्य उम्मीदवारों को नौकरियां दी गई.

करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल ने कहा कि हमने तबादला नीति लागू कर बिचौलिया प्रथा को समाप्त किया गया. उन्होंने कहा कि यहां हमारा कोई विधायक नहीं था बावजूद इसके सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ करते हुए बिना भेदभाव के काम किया गया. ऐलनाबाद में नहरों, माइनरों का निर्माण करके पानी की समस्या खत्म की गई. गांवों में करोड़ों रुपये खर्च करके गलियों सड़कों व लिंक रोड का निर्माण करवाया गया.

ये भी पढ़ें- टिकट ना मिलने पर फिर छलका कुलदीप बिश्नोई का दर्द, बोले- एक तरफा होता चुनाव लेकिन अभी भी जीत रही बीजेपी - Kuldeep Bishnoi Election Campaign

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी का ETV भारत पर EXCLUSIVE इंटरव्यू, बोले - " BJP करेगी 400 पार, विपक्ष का सूरज हो गया अस्त" - Uttarakhand CM Exclusive

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.