हरियाणा

haryana

करनाल: घरौंडा में मतगणना केंद्र के बाहर भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लात-घूसे, पुलिस से भी हुई हाथापाई

By

Published : Nov 27, 2022, 5:53 PM IST

घरौंडा में मतगणना केंद्र के बाहर भिड़े दो पक्ष
घरौंडा में मतगणना केंद्र के बाहर भिड़े दो पक्ष

हरियाणा के करनाल जिले करनाल में शांतिपूर्ण मतगणना करवाने के दावे फेल हो गए. जिले के घरौंडा में राजकीय स्कूल में चल रही मतगणना केंद्र के बाहर हार जीत के विवाद ने पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं. विवाद दरअसल हारने और जीतने वाले उम्मीदवार के बीच (clash during Block samiti election in Karnal) हुआ. जिसमें पुलिस कर्मचारियों के साथ भी धक्का-मुक्की भी हुई है. इसी बीच घरौंडा में मतदान केंद्र के बाहर दो पक्षों में झड़प हो गई. पढे़ं पूरी खबर...

करनाल:करनाल में जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्यों के चुनावी नतीजों के दौरान रविवार को दो उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़ गए. घरौंडा सरकारी स्कूल में बनाए गए काउंटिंग सेंटर के बाहर दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. पुलिसवालों ने जब बीच बचाव की कोशिश की तो उनके साथ भी हाथापाई हुई. मतगणना के बाद जब हारने और जीतने वाले उम्मीदवार बाहर आए तो चुनाव की हार-जीत को लेकर दोनों पक्षों में झड़प हो गई. बीच बचाव करते समय पुलिस कर्मचारियों के साथ भी धक्का-मुक्की हुई.(Two parties clashed outside the counting center).

जानकारी के अनुसार यह झगड़ा घरौंडा ब्लॉक समिति के वार्ड नंबर 3 के उम्मीदवारों के बीच (Block samiti election in Gharaunda Karnal) हुआ. जब दोनों उम्मीदवार काउंटिंग सेंटर से बाहर आए तो हार-जीत को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई. बहस इतनी बड़ी की दोनों में पक्षों में झड़प हो गई और जमकर लात घूसे चले. इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, तो पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया और मामला शांत कराया गया.(clash during Block samiti election in Karnal).

ब्लॉक समिति मेंबर का चुनाव हारने वाले प्रत्याशी के समर्थक हरपाल ने कहा कि वह प्रत्याशी भाजपा का वर्कर है, इसलिए दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके परिवार से खीज थी. नतीजों का ऐलान होने के बाद जब उनका प्रत्याशी मतगणना केंद्र से बाहर निकला तो दूसरे पक्ष ने उन पर कई कटाक्ष किए. जब हमने इसका विरोध किया तो वह लोग मारपीट करने लगे. वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद SDM प्रदीप सिंह भी मौके पर पहुंचे और सारे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली और कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:रोहतक: जाट आरक्षण आंदोलन का चेहरा रहे राहुल दादू के भाई जयदेव 450 वोटों से जीते

ABOUT THE AUTHOR

...view details