ETV Bharat / state

हरियाणा के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित, जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल - Summer Vacation in Haryana

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 17, 2024, 8:23 PM IST

Summer Vacation in Haryana: हरियाणा के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है. प्रदेश में प्रचंड गर्मी को देखते हुए सरकार ने एक जून से 30 जून तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया है.

Summer Vacation in Haryana
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (File Photo)

चंडीगढ़: हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है. ग्रीष्मकालीन अवकाश की समय अवधि 1 जून से 30 जून 2024 तक रहेगी. सभी स्कूल 1 जुलाई से पहले की तरह खोले जाएंगे. इसके अलावा बच्चों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए शिक्षा निदेशालय द्वारा छात्रों की दोनों शिफ्ट के लिए 18 मई से 31 मई तक स्कूल के समय में बदलाव भी किया है.

हरियाणा में 47 डिग्री पहुंचा पारा:

इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने आज जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों और निदेशक, SCERT, गुरुग्राम को आदेश जारी किए गए हैं. शिक्षा निदेशालय के आदेश में सभी आधिकारियों से इसकी अनुपालना कराने को कहा गया है. हरियाणा में इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है. प्रदेश का अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया है, जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने ये फैसला किया है.

18 मई से यह होगा समय:

हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल के समय में भी बदलाव का फैसला किया है. नए जारी आदेशों के अनुसार कल, 18 मई से एकल शिफ्ट वाले स्कूलों के लिए समय सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा. जबकि दोहरी शिफ्ट वाले स्कूलों का समय सुबह 7 बजे से 11:30 तक और सुबह 11:45 से शाम 4:15 तक रहेगा.

आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित कराएं:

हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों समेत निदेशक SCERT, गुरुग्राम को अपने अधीनस्थ सभी स्कूलों (सरकारी, एडिड, मान्यता प्राप्त, प्राइवेट) में आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित कराने बारे कहा गया है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ ब्लाइंड स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत, 10वीं में बेटियों ने मारी बाजी, 12वीं में 9 छात्र हुए शामिल
ये भी पढ़ें- हरियाणा में किसान के बेटे ने 10वीं की परीक्षा में हासिल किए शत-प्रतिशत अंक, दादा जी लेते थे प्रवेश की क्लास
ये भी पढ़ें- हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 2024 के लिए चार स्थानीय अवकाश घोषित, स्कूल शिक्षा निदेशालय का आदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.