हरियाणा

haryana

पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के जरिए नया व्यवसाए शुरू कर सकते हैं किसान, जानें कैसे करें अप्लाई

By

Published : May 19, 2023, 10:48 PM IST

pashudhan kisan credit card scheme
pashudhan kisan credit card scheme

कोरोना के बाद से हरियाणा में किसानों का रुझान पशुपालन की तरफ कम हुआ है, क्योंकि पशुपालन के दौरान किसानों के सामने कई जोखिम होते हैं. इन जोखिमों से उबारने के लिए सरकार ने पशुपालकों के लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना को लागू किया है. जानें क्या है ये योजना और किसान कैसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ.

करनाल: हरियाणा और केंद्र सरकार ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई हैं. हरियाणा के पशुपालक बड़ी संख्या में इन योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. ऐसे ही एक योजना है पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना. इस योजना के तहत किसान अपने पशुओं के ऊपर क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं. करनाल पशुपालन विभाग के जिला अधिकारी डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा में पशुपालन हाल फिलहाल में कुछ कम हुआ है. क्योंकि पशुपालन के दौरान किसानों के सामने कई जोखिम होते हैं. इन जोखिमों से उबारने के लिए सरकार ने पशुपालकों के लिए इस योजना को लागू किया है.

क्या है पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना? पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसान अपने पशुओं की देखभाल और उनपर होने वाले खर्च के लिए बैंकों से ऋण ले सकते हैं, ताकि वो अच्छे से अपने पशुओं की देखभाल कर सकें. पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना में गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सूअर और मुर्गी को रखा है. पशुओं की विभिन्न श्रेणियों और वित्तीय पैमाने की अवधि के अनुसार ही पशुपालकों को पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा ऋण दिया जाता है. इन श्रेणी में केवल 6 पशुओं को ही रखा गया है. जो पशुपालक इन 6 श्रेणी के पशु रखते हैं. वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने वाले पशुपालकों को सालाना 7% ब्याज दर पर बैंक द्वारा ऋण दिया जाता है.

कितनी होती है किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट? पशुधन किसान क्रेडिट के तहत कोई भी पशुपालक ₹1 लाख 60 हजार रुपये तक की लिमिट का क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है. इसके लिए किसान को जमीन गिरवी रखने की जरूरत नहीं है. अगर कोई पशुपालक ज्यादा लिमिट का क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है, तो उसे इस क्रेडिट कार्ड को बनवाने के लिए अपनी जमीन या कोई जमानत देने के लिए प्रतिबंध होना पड़ता है. ये डॉक्यूमेंट देकर पशुपालक को तय राशि से ज्यादा का क्रेडिट कार्ड दिया जाता है. पशुधन किसान क्रेडिट के तहत अधिक अधिकतम राशि ₹3 लाख तक दी जाती है.

कितने प्रतिशत ब्याज पर दिया जाता है पैसा: पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने वाले पशुपालकों को सालाना 7% ब्याज दर पर बैंक द्वारा ऋण दिया जाता है. इस राशि के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. यदि क्रेडिट कार्ड धारक समय पर किस्त का भुगतान करता है, तो उसे केंद्र सरकार की तरफ से तीन प्रतिशत ब्याज दर का अनुदान दिया जाता है. इस तरह पशुपालक को केवल 4% के हिसाब से ही ब्याज चुकाना होता है. जो भी किसान इस योजना का लाभ उठाता है. उसको साल में एक बार ऋण की पूरी राशि जमा करवाना अनिवार्य होता है, ताकि साल में एक बार ऋण की मात्रा शून्य हो सके.

इस योजना में 6 पशुओं को शामिल किया गया है.

क्रेडिट कार्ड के लिए बनाए गए हैं नियम: अगर कोई पशुपालक पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा लिए गए ऋण 1 साल की समय अवधि के दौरान वापस जमा नहीं करवाता, तो उसे 12% सालाना ब्याज की दर से ऋण का भुगतान करना पड़ता है. वहीं अगर बात करें इस योजना के लाभ की, तो किसान बैंक से पैसा अपनी जरूरत के अनुसार समय-समय पर ले सकता है और जब भी उसके पास पैसा हो अपनी सुविधा के अनुसार वो पैसा किसी भी समय जमा करवा सकता है. इस योजना की खास बात ये है कि पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड से किसी भी एटीएम से निकलवा सकते हैं

ये भी पढ़ें- हरियाणा सक्षम योजना के तहत बेरोजगार युवकों को भत्ता देती है सरकार, जानें आवेदन की प्रक्रिया

पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड खास तौर पर पशु पालकों के लिए बनाया गया है. लेकिन इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पशुपालक किसी भी साधारण डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड की तरह किसी भी एटीएम मशीन से पैसे निकलवाने के लिए इस्तेमाल कर सकता है. या फिर उसे बाजार में कुछ खरीदारी करनी हो तो लिमिट के अनुसार पशुपालक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकता है.

योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज: जो पशुपालक पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ लेना चाहते हैं, वो अपने नजदीकी राजकीय पशु चिकित्सालय या बैंक में जाकर पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए पशुपालक को कुछ जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता होती है. आवेदन करने के लिए पशुपालक को अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, पशुओं का बीमा और साथ में पशुओं के स्वास्थ्य का सर्टिफिकेट लगाना अनिवार्य होता है. इन सभी दस्तावेज को आपने इस योजना का आवेदन करने के दौरान बैंक में जमा करवाना होगा और उसके बाद आपका ₹3 लाख तक का ऋण अप्लाई हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details