हरियाणा

haryana

Drug Trafficking in Karnal: करनाल में दो तस्कर गिरफ्तार, एसी लदे कैंटर में महाराष्ट्र से ला रहे थे डोडा पोस्त

By

Published : Jun 3, 2023, 9:55 PM IST

करनाल में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार (Drug Smuggler Arrested in Karnal) किया है. पकड़े गये आरोपी पुणे से एसी लदे कैंटर के बीच छुपाकर ये नशीला पदार्थ ले जा रहे थे. इसी बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें धर दबोचा.

Drug Smuggler Arrested in Karnal
Drug Smuggler Arrested in Karnal

करनाल: सीएम सिटी करनाल में पुलिस की डिटेक्टिव टीम ने डोडा पोस्त की बड़ी खेप पकड़ी है. एसी से भरे हुए ट्रक में ये डोडा पोस्त छुपाकर ले जाया जा रहा था. तस्करी करने वाले दो आरोपियों को डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने किए गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से 67.3 किलोग्राम डोडा पोस्त, एक कैंटर, एसी के 420 कार्टून बरामद किये गये हैं.

सूचना के आधार पर डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने असंध बाईपास कैथल रोड के कन्हैया चौक पर नाकाबंदी की. इस दौरान नाकाबंदी के कुछ समय पश्चात प्राप्त सूचना के मुताबिक एक 38Y 0962 नंबर का टाटा कैंटर आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस टीम ने रुकवाकर उसके चालक से पूछताछ की. पूछताछ में चालक ने अपना नाम नानक सिंह और उसके साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम हरविंदर सिंह पुत्र अजीत सिंह बतलाया. गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में एसी की पैकिंग लोड मिली.

ये भी पढ़ें-अंतरराज्यीय नशा तस्करी गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 68 किलो डोडा पोस्त बरामद

पुलिस टीम ने जब गाड़ी में से एसी के पैकेज उतारकर गाड़ी की तलाशी ली तो उसके अंदर एसी के गत्तों के बीच में चार कट्टों में डोडा पोस्त रखा हुआ मिला. जिसका वजन करने पर कुल 67 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ. पुलिस टीम ने कैंटर समेत लदे हुए एसी के 420 कार्टूनों को कब्जे में ले लिया. आरोपियों के खिलाफ थाना असंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 व 25 के तहत मामला दर्ज किया गया.

आरोपियों से पूछताछ और जांच में खुलासा हुआ कि वो प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की सप्लाई करने के आदतन अपराधी हैं. आरोपी अपने कैंटर में पुणे से एसी लोड करके जीरकपुर उतारने के लिए आए थे. इसी समय इन लोगों ने महाराष्ट्र से ही एक व्यक्ति से डोडा पोस्त को करीब उन्नीस सौ रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीद लिया.

इस डोडा पोस्त को आरोपी करनाल में विभिन्न जगहों पर लाकर करीब डेढ़ से दो गुना महंगे दाम पर सप्लाई करने वाले थे. जांच में ये भी खुलासा हुआ कि आरोपी हरविंदर सिंह, आरोपी नानक का सहयोगी है और वो उक्त कैंटर में हिस्सेदार भी है. आरोपी नानक सिंह को आज पेश अदालत करके 6 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपी हरविंदर सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-फतेहाबाद में 100 किलोग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद, कार से की जा रही थी तस्करी

ABOUT THE AUTHOR

...view details