ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय नशा तस्करी गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 68 किलो डोडा पोस्त बरामद

author img

By

Published : May 17, 2023, 4:24 PM IST

भिवानी पुलिस ने अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को 68 किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से बोलेरो कार को भी बरामद किया है.

Bhiwani police busted drug smuggling gang
Bhiwani police busted drug smuggling gang

भिवानी: नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भिवानी पुलिस ने एक अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को 68 किलो डोडा पोस्त के साथ पकड़ा है. बरामद डोडा पोस्त की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के पास से बोलेरो कार भी बरामद किया है. भिवानी सीआईए इंचार्ज रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें नशा तस्कर के बारे में गुप्त सूचना मिली थी.

सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार की अगुवाई में 152 डी नेशनल हाईवे पर कलिंगा गांव के नजदीक छापेमारी की गई. जहां पुलिस को देखकर चार नशा तस्करों ने बोलेरो से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी. इसके बावजूद भी भिवानी पुलिस ने इन चार लोगों को पकड़ने के साथ ही उनके पास से 68 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया. आरोप है कि ये लोग मध्यप्रदेश और राजस्थान से डोडा पोस्त लाकर पंजाब और हरियाणा में सप्लाई करते थे.

पुलिस ने आरोपियों के पास जो डोडा पोस्त बरामद किया गया है, वह राजस्थान के झालावाड़ और जालौर से लाया गया था. जिसे हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों और पंजाब में सप्लाई करना था. गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने इस गिरोह के सरगना जगदीश, राकेश, पैरूलाल और राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा नशे पर अंकुश लगाने के लिए भिवानी पुलिस बड़े स्तर पर कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: कैथल में 7 दिन के अंदर कबूतरबाजी के 9 मामले दर्ज, फर्जी एजेटों के खिलाफ पुलिस अब करेगी ये कार्रवाई

इसी के चलते इन नशा तस्करों के गिरोह को पकड़ा जा सका. जो चार राज्यों में नशे की बड़ी खेप की तस्कर कर रहे थे. पूछताछ के बाद इनसे अन्य खुलासे होने की भी उम्मीद है. उन्होंने युवाओं और आमजन से अपील की. उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति अवैध नशे की सप्लाई की जानकारी पुलिस को देंगे तो इन नशा तस्करों को पकड़ने में आसानी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.