हरियाणा

haryana

गुरुग्राम नगर निगम चुनाव: 36 वार्डों में से 12 महिलाओं के लिए आरक्षित

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 4, 2024, 5:32 PM IST

Gurugram Municipal Corporation Elections: वीरवार को गुरुग्राम नगर निगम चुनाव के विभिन्न वार्डों के लिए महिलाओं और आरक्षित वर्ग का ड्रॉ निकाला गया. 36 वार्डो में से 12 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं.

Gurugram Municipal Corporation Elections
Gurugram Municipal Corporation Elections

गुरुग्राम: वीरवार को शहरी स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से गठित कमेटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीसी निशांत कुमार यादव ने की. इस बैठक में गुरुग्राम नगर निगम चुनाव के लिए विभिन्न वार्डों के लिए महिलाओं व आरक्षित वर्ग का ड्रॉ निकाला गया. लघु सचिवालय स्थित डीसी कार्यालय में पूरी हुई इस प्रक्रिया में एडीसी हितेश कुमार मीणा, गुरुग्राम नगर निगम, आयुक्त विजय यादव भी मौजूद रहे.

बैठक में ड्रॉ प्रक्रिया के तहत नगर निगम के कुल 36 वार्डों में वार्ड नंबर 34, 16 व 28 को अनुसूचित जाति वर्ग (एससी) के लिए आरक्षित किया गया और इनमें वार्ड नंबर 34 अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित रहेगा. ऐसे ही वार्ड नंबर 26 को पिछड़ा वर्ग (बीसी-ए) महिला के लिए आरक्षित किया गया. वार्ड नंबर 2, 12, 15, 18, 20, 21, 24, 29, 30, व 33 को सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया.

सामान्य वर्ग के लिए वार्ड नंबर 1, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 13, 14, 17, 19, 22, 23, 25, 27, 31, 32, 35 व 36 को रखा गया है. ड्रॉ के दौरान सबसे पहले परिवार पहचान पत्र की आबादी के लिहाज से अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग (बीसी-ए) महिला के वार्डो का ड्रॉ निकाला गया. इसके बाद सामान्य महिला का ड्रॉ निकाला गया. डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन का मकसद नगर निगम चुनाव की गतिविधियों को संपन्न करवाना है.

बैठक में ड्रॉ निकालने से पहले बॉक्स को अच्छी तरह से उपस्थित एडहॉक कमेटी के सदस्यों व अधिकारियों को दिखाया गया. खाली बॉक्स में पर्चियां डालकर बैठक में मौजूद एडहॉक कमेटी के सदस्यों से ये ड्रॉ निकलवाया गया. इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई गई. डीसी ने कहा कि गुरुग्राम नगर निगम के वार्ड आरक्षित कर दिए गए हैं. जिसमें से कुल 36 वार्डों में से एक तिहाई यानी 12 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस संगठन का ऐलान जल्द, प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कोई इलाका किसी नेता की बपौती नहीं

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले हरियाणा में बीजेपी की नई टीम का ऐलान, 4 महामंत्री, 7 उपाध्यक्ष बनाए गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details