हरियाणा

haryana

पेपर लीक मामले पर बोले सुरजेवाला, CM और पूरा मंत्रिमंडल मिलकर भी नहीं हल कर सकता पुलिस कांस्टेबल का पेपर

By

Published : Nov 1, 2021, 12:57 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 5:30 PM IST

कांग्रेस पार्टी के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala Congress General Secretary) ने पेपर लीक मामले को लेकर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर निशाना साधा.
Randeep Surjewala Congress General Secretary
Randeep Surjewala Congress General Secretary

चंडीगढ़: कांग्रेस पार्टी के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala Congress General Secretary) ने प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सादगी और सरलता ही हमारी पहचान है. आज हरियाणा 55 साल का हो गया है, लेकिन आज सबसे घोर युवा विरोधी सरकार हरियाणा में आई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार ने भर्ती के लिए सेल काउंटर बनाया हुआ है. अब एक और तरीका अपनाया गया है. ओएमआर सीट खाली छोड़ दो.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार और हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission Haryana) यानी HSSC ने एक बार फिर हरियाणा के युवाओं के गुण, काबिलियत और क्षमता का भद्दा मजाक उड़ाया है. बीजेपी के पिछलग्गुओं से गठित हरियाणा कर्मचारी भर्ती आयोग ने पूरी परीक्षा प्रणाली, पेपर बनाने का सलीका और किसी पद की योग्यता के प्रति इम्तिहान लेने के तौर-तरीके का पूरी तरह से सत्यानाश कर युवाओं के भविष्य पर ग्रहण लगा दिया है.

पेपर लीक मामले पर क्या बोले सुरजेवाला, सुनिए

उन्होंने कहा कि पूरा हरियाणा जानता है कि पेपर में 'लाखों रुपये की खर्ची कर, पास होने की पर्ची' हरियाणा में सरकारी नौकरी पाने का एकमात्र तरीका बन गया है. तीस से अधिक अलग-अलग नौकरियों के पेपर खुलेआम बिक चुके हैं. अलग-अलग तरीके अपनाकर युवाओं की जिंदगियों से खिलवाड़ किया जा रहा है.

हाल में ही जब हमने पुलिस सबइंस्पेक्टर (पुरुष) के 450 पदों में तीन परीक्षा (Constable recruitment exam) सेंटरों में गड़बड़झाला उजागर किया, तो पेपर कैंसल करने बजाय उन तीन सेंटरों के लगभग 550 परीक्षार्थियों का पेपर दोबारा लिया गया. कमाल ये है कि उनमें से 43 सबइंस्पेक्टर सलेक्ट हो गए. कारण का अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि फर्जी नौकरी भर्ती के रैकेट के घोटाले का एक और बड़ा पहलू भी उजागर हुआ. चहेतों को पैसे लेकर रोजगार लेने वाले व्यक्ति अपनी उत्तर पुस्तिकाएं (OMR Sheet) खाली छोड़ देते हैं, ताकि बाद में सही जवाब मार्क किए जा सकें.

ये भी पढ़ें- सिपाही भर्ती पेपर लीक : जम्मू का रहने वाला दो लाख का इनामी मास्टरमाइंड गिरफ्तार

सार्वजनिक पटल पर ये सामने आया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं के पिछले तीन महीने में 580 उत्तर पुस्तिकाएं (OMR Sheet) खाली मिलीं. इस बारे समाचार पत्र में खबर भी छपी है. अब ताजा मामला 5,500 पुलिस कॉन्सटेबल (पुरुष) की भर्ती का है, जिसमें 8,39,000 युवाओं ने आवेदन किया. जिसके पेपर सुबह व शाम की शिफ्ट में लगातार तीन दिन यानी 31 अक्टूबर, 01 नवंबर, 2 नवंबर 2021 को हो रहे हैं. एक बार फिर हरियाणा के युवाओं के भविष्य की बोली लग रही है. ताजा षडयंत्र ये है कि पुरुष पुलिस कॉन्सटेबल की भर्ती के लिए IAS व IPS से भी ज्यादा मुश्किल सवाल पूछे जा रहे हैं, ताकि साधारण युवा फेल हो जाए और OMR Sheet को बाद में भरवाकर 'सेटिंगडॉटकॉम' से भर्ती की जा सके.

Last Updated :Nov 1, 2021, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details