ETV Bharat / state

अपहरण कर युवक की हत्या, आरोपियों ने सिर और मुंह पर मारी ईंट, कैथल ड्रेन में फेंका शव - Youth murder in Kaithal

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 22, 2024, 12:21 PM IST

Youth murder in Kaithal: कैथल में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने सिर और मुंह पर ईंट मारकर युवक की हत्या की है. इसके बाद मृतक के शव को कैथल ड्रेन में फेंक दिया.

Youth murder in Kaithal
Youth murder in Kaithal (Etv Bharat)

कैथल: अंबाला रोड पर बनी कैथल ड्रेन से युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की पहचान पटेल नगर निवासी अंशुल (18 साल) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक पहली नजर में देखने से लग रहा है कि युवक के सिर और मुंह पर ईंट मारकर उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की सही वजह का पता चल पाएगा.

कैथल में युवक की हत्या: मृतक अंशुल के पिता राममेहर ने बताया कि सोमवार की रात करीब सवा नौ बजे वो अपने इकलौते बेटे अंशुल के साथ बड़ी देवी माता मंदिर में खाटू श्याम के जागरण में आया था. उसने रात 11 बजकर 27 मिनट पर उसके बेटे को फोन किया, तो उसने बताया कि वो अपने दोस्त दीक्षित के साथ है और पांच मिनट आ रहा है. कुछ देर बाद राम मेहर ने जब दोबारा फोन किया, तो उसने फोन नहीं उठाया.

पांच युवकों पर मारपीट का आरोप: कुछ देर बाद जब अंशुल नहीं आया तो राम मेहर ने अंशुल के पास करीब दस बार फोन किया, लेकिन अंशुल ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद अंशुल का नंबर बंद हो गया. रात करीब 12 बजे के बाद उसके पिता के पास दीक्षित के पिता का फोन आया कि दीक्षित को चोट लगी है. वो उनके पास गया, तो दीक्षित ने बताया कि दो गाड़ियों में चार से पांच युवक आए थे. वो अंशुल को उठा कर ले गए हैं. उसके साथ भी मारपीट की गई है.

हत्या के बाद कैथल ड्रेन में फेंका शव: इसके बाद राम मेहर ने सिटी थाना में अपहरण का केस दर्ज करवा दिया. राम मेहर की शिकायत पर पुलिस ने अंशुल की तलाश शुरू की. सुबह उनके पास भैंस चराने वाले शख्स ने फोन कर सूचना दी कि कैथल ड्रेन में युवक का शव मिला है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अंशुल के शव को कब्जे में लिया. अंशुल के सिर और मुंह पर चोट के निशान हैं.

थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर बीर सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को मृतक के पिता की शिकायत पर पहले अपहरण का केस दर्ज किया गया था. अब युवक का शव मिलने के बाद इसमें हत्या की धारा भी जोड़ दी गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- करनाल में थार ने स्कूटी को 200 मीटर तक घसीटा, टक्कर के बाद अगले हिस्से में फंसा टू व्हीलर, स्कूटी सवार की मौत - Road accident in Karnal

ये भी पढ़ें- पानीपत में युवक ने की आत्महत्या, फाइनेंस अधिकारियों पर टॉर्चर का आरोप, सुसाइड नोट बरामद - Youth commits suicide in Panipat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.