हरियाणा

haryana

haryana health budget 2023: हरियाणा की सेहत पर खर्च होंगे 9,647 करोड़, सुविधाएं बढ़ाने पर जोर

By

Published : Feb 23, 2023, 1:38 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साल 2023 का बजट पेश कर दिया. अपने बजट में सीएम ने इस साल स्वास्थ्य के क्षेत्र को लेकर कई प्रमुख ऐलान किये. इस साल स्वाथ्य क्षेत्र को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए उन्होंने कई नई योजनाएं भी शुरू की हैं.

Haryana Health Budget 2023
Haryana Health Budget 2023

चंडीगढ़: वित्त मंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को 2023-24 का बजट पेश किया जिसमें स्वास्थ्य के लिए 9647 करोड़ का बजट रखा गया है. जो बीते वित्त वर्ष से लगभग 20 फीसदी अधिक है. सीएम मनोहर लाल ने अपने बजट भाषण में प्रदेश में स्वास्थ्य के ढांचे को बेहतर करने की बात कही और स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए कई ऐलान किए है.

नए नर्सिंग, पैरामेडिकल कॉलेज- वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में वित्त मंत्री मनोहर लाल ने 'चिरायु-आयुष्मान भारत' योजना में 3 लाख की वार्षिक आय वाले परिवारों को शामिल करने का ऐलान किया है. इसके अलावा प्रदेश के 11 जिलों में नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज शुरु करने की घोषणा भी की गई है. ताकि प्रदेश में स्वास्थ्य के ढांचे को बेहतर किया जा सके.

हरियाणा बजट 2023 में स्वास्थ्य पर खर्च होंगे 9647 करोड़

नूंह को सौगात- देश के सबसे पिछले जिलों में शुमार नूंह को बजट में सौगात मिली है. यहां शीहद हसन खान मेवाती सरकारी मेडिकल कॉलेज में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित होगा. इसके अलावा रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस में भी ऐसा ही केंद्र स्थापित करने की घोषणा की गई है. जहां अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ वर्चुअल प्रयोगशालाएं बनेंगी ताकि वर्चुअल शिक्षण को बल मिले.

अस्पतालों में सुविधाओं पर जोर- 2023-24 के बजट भाषण में स्वास्थ्य क्षेत्र को सुदृढ बनाने के लिए अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया गया. मनोहर लाल ने कहा उप मंडलों में स्थित अस्पतालों में पब्लिक-प्राइवेट क्षेत्र की सहभागिता से अल्ट्रासाउंड समेत अन्य सुविधाएं स्थापित की जाएंगी. इसके अलावा गुरुग्राम में 700 बैड का मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल बनाया जाएगा.

बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बताया कि अंबाला, सोनीपत, रोहतक, हिसार में 100 बैड के अस्पतालों को बनाने की मंजूरी मिल चुकी है. इसके अलावा पटौदी, चरखी दादरी, झाड़ली और रोहतक में ईएसआई के दवाखानों को भी हरी झंडी मिल चुकी है. साथ ही गुरुग्राम के मानेसर में ईएसआईसी के 500 बैड के अस्पताल के लिए भी जमीन दी गई है. इसके अलावा इस वित्त वर्ष में जिला भिवानी, जींद और महेंद्रगढ़ में सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:बजट में सीएम का बड़ा ऐलान, इस साल होंगी 65 हजार से ज्यादा नियमित भर्ती, रोजगार मेले का होगा आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details