हरियाणा

haryana

हमारी सरकार ने 7 स्टार विकास पर काम किया और 3 C करप्शन को खत्म किया- सीएम मनोहर लाल

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 7, 2024, 2:34 PM IST

Manohar Lal On Government Schemes: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और विपक्ष पर तंज भी कसा.

Manohar Lal On Government Schemes
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आम जनता की तकलीफ और अंतिम आदमी की जरूरत पूरी करना ही सरकार का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि आम जनता को जल्द और सुगम तरीके से सरकारी योजनाएं पहुंच सके इसके लिए सरकार काम कर रही है. पीएम मोदी ने आम जनता की तकलीफ का अनुभव कर समाज के हर व्यक्ति के लिए योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि अप्रैल 2023 में मैंने खुद जनसंवाद कार्यक्रम शुरू किया था.

सीएम ने कहा कि विकसित भारत जन संकल्प और जनसंवाद यात्रा के तहत पूरे हरियाणा में 8300 कार्यक्रम होने हैं. आज तक 5000 कार्यक्रम इस यात्रा के जरिए पूरे हुए हैं. 25 जनवरी तक बाकी बचे 3300 कार्यक्रम पूरे होंगे. आज तक इस कार्यक्रम के जरिए 35 लाख लोग जुड़े हैं. 29 लाख से ज़्यादा लोग विकसित भारत के निर्माण में सहयोग की शपथ ले चुके हैं. उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत कैसे विकसित देशों की श्रेणी में आए. यही इस यात्रा का लक्ष्य है.

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार का 7 स्टार विकास यानी शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा, सुशासन, सुरक्षा, स्वाभिमान और स्वावलंबन पर काम कर रही है. पिछली सरकार के तीन C करप्शन क्राइम और कास्ट बेस पॉलिटिक्स को हमने खत्म किया. 2014 में सरकार बनते ही हमने हरियाणा एक हरियाणवी एक के नारे पर सरकार चलाई. गरीब व्यक्ति और समाज के अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखकर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि आज तक इस यात्रा के ज़रिए 642000 लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई है. अभी तक 4,47922 TB के मरीजों की जांच की गई है. PM उज्जवला योजना के तहत 28920 आयुष्मान भारत कार्ड 7,37,723 जारी किए गए. सुरक्षा बीमा योजना में 52 हज़ार से अधिक पंजीकरण, जीवन ज्योति बीमा योजना में 21,000 से अधिक पंजीकरण. पीएम स्व निधि योजना के तहत 9811 लोगों का पंजीकरण हुआ है.

इसके अलावा मेरी फसल मेरा ब्यौरा कार्यक्रम के तहत 48,000 से अधिक पंजीकरण कराए गए हैं. हर घर नल से जल योजना के तहत जरिए हर घर तक साफ़ और स्वच्छ जल मुहैया कराना सरकार का लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: अंबाला सीट पर BJP की नजर, रतनलाल कटारिया के निधन के बाद दूसरे चेहरे पर मंथन जारी

ये भी पढ़ें- चुनावी साल में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर विधायक नैना चौटाला का बड़ा बयान, कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details