हरियाणा

haryana

हरियाणा रोडवेज के बेड़े में बढ़ेंगी बसें, परिवहन मंत्री ने दिए 367 नई बसों के ऑर्डर

By

Published : Dec 18, 2019, 11:18 AM IST

हरियाणा परिवहन विभाग ने रोडवेज बेड़े में एक हजार बसें शामिल करने की प्रक्रिया तेज कर दी है. विभाग के सामने मार्च 2020 तक 367 बसें बेड़े में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. 100 बसों को तैयार करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं. बाकी बसें भी जल्दी बेड़े में शामिल की जाएंगी.

expansion in haryana roadways
हरियाणा रोडवेज बेड़े के इजाफे में आई तेजी

चंडीगढ़ः रोडवेज के बेड़े में इजाफे को लेकर हरियाणा परिवहन विभाग ने प्रक्रिया तेज कर दी है. मार्च 2020 तक 367 बसों को बेड़े में शामिल किए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया है कि 100 बसों के आर्डर दिए जा चुके है, जल्द वो बेड़े में शामिल हो जाएंगी. उन्होंने बताया कि 367 नई बसों के लिए भी ऑर्डर दिए जा रहे हैं और 31 मार्च तक बसें आ जाएंगी. हरियाणा परिवहन विभाग के रोडवेज बेड़े में एक हजार बसें शामिल होनी हैं.

परिवहन मंत्री ने दिए 367 नई बसों के ऑर्डर

रोडवेज यूनियनों के साथ बैठक
परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने कहा कि रोडवेज कर्मचारी यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ बैठकें आयोजित हुई हैं. कर्मचारियों की जायज मांगों पर विचार किया जाएगा. जिला स्तर पर कार्यरत आरटीए, महाप्रबंधकों एवं आबकारी कराधान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे संबंधित जिलों में चल रही अवैध बसों को रोकने के लिए तुरंत प्रभाव कार्रवाई करें.

राष्ट्रव्यापी हड़ताल के लिए प्रशासन तैयार!
मंगलवार को हुई बैठक में परिवहन मंत्री में संज्ञान में आया कि जिलों में रोडवेज बसों के डिजाइन वाली प्राइवेट बसें चल रही हैं. इन बसों की जिलावार संख्या बहुत ज्यादा है और इससे परिवहन विभाग को राजस्व का नुकसान हो रहा है.

प्रदेश में बस किराया बढ़ाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं हैं. आठ जनवरी के चक्का जाम को लेकर परिवहन मंत्री ने कहा कि ये राष्ट्रव्यापी हड़ताल है, इसका नोटिस तालमेल कमेटी पहले दे चुकी है. उन्होंने कहा कि हड़ताल को लेकर प्रशासन पूरा तैयार है.

ये भी पढ़ेंःपरिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से मिला तालमेल कमेटी का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा 26 सूत्रीय मांग पत्र

रोडवेज कर्मचारियों का 26 सूत्रीय मांग पत्र
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के प्रतिनिधिमंडल में ने परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा से मुलाकात कर 26 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है. हालांकि किलोमीटर स्कीम पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि स्कीम पर कोई विवाद नहीं है. घोटाला हुआ है उसकी जांच की जा रही है और मामला कोर्ट में है. कोर्ट के फैसले के बाद ही किलोमीटर स्कीम पर कोई फैसला लिया जाएगा. कर्मचारी नेताओं को परिवहन मंत्री ने मांग पत्र पर जल्दी बातचीत का आश्वासन दिया है.

रोडवेज कर्मचारियों की मांगेंः

  • चालक-परिचालक का वेतन मान बढ़ाया जाए
  • 2003 के कर्मचारियों को पक्का किया जाए
  • 365 कच्चे ड्राइवरों को पक्का करना
  • 3 साल का पेंडिंग बोनस दिया जाए
  • 18 दिन की हड़ताल के दौरान एस्मा के तहत दर्ज केस वापस लिए जाए
  • किलोमीटर स्कीम को रद्द कर निजीकरण को रोका जाए
  • 14 हजार सरकारी बसों को बेड़े में शामिल किया जाए
  • 5 हजार जोखिम भत्त दिया जाए

8 जनवरी को तैयार होगी हड़ताल की रणनीति!
परिवहन मंत्री के साथ बैठक में परिचालक का ग्रेड पे बढ़ाने सहित कर्मचारियों की वेतन विसंगतियां दूर करने, पुराना ओवर टाइम देने, कर्मशाला कर्मचारियों की अवकाश कटौती पुन: बहाल करने व चालक-परिचालकों व कर्मशाला स्टाफ को हरियाणा सरकार के कैलेंडर अनुसार अवकाश देने का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया. अब आठ जनवरी की हड़ताल की सफलता के लिए हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी की बैठक 21 दिसंबर को हिसार में बुलाई गई है.

dummy


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details