ETV Bharat / state

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से मिला तालमेल कमेटी का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा 26 सूत्रीय मांग पत्र

author img

By

Published : Dec 17, 2019, 3:06 PM IST

तालमेल कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान कर्मचारियों ने किलोमीटर स्कीम को लागू नहीं करने की मांग करते हुए परिवहन मंत्री को 26 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा.

roadways employees meeting with roadways minister
परिवहन मंत्री से मिला तालमेल कमेटी का प्रतिनिधिमंडल

चंडीगढ़: हरियाणा रोडवेज कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ बैठक की. इस दौरान तालमेल कमेटी की ओर से परिवहन मंत्री को 26 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया. जिसमें खास तौर पर किलोमीटर स्कीम को लागू नहीं करने की मांग की गई.

परिवहन मंत्री से मिला तालमेल कमेटी का प्रतिनिधिमंडल
बैठक में तालमेल कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन मंत्री लंबित पड़ी मांगों पर चर्चा की. हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के सदस्य वीरेंद्र सिंह धनखड़ ने बताया कि परिवहन मंत्री के साथ ये पहली बैठक थी, जिसमें 26 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है. वीरेंद्र सिंह धनखड़ ने बताया कि परिवहन मंत्री ने रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या को बढ़ाने का आश्वासन दिया है.

तालमेल कमेटी का प्रतिनिधिमंडल ने की परिवहन मंत्री से मुलाकात

रोडवेज कर्मचारियों ने सौंपा 26 सूत्रीय मांग पत्र
वहीं बैठक के बाद परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों ने लंबित पड़ी मांगों के बारे में उन्हें जानकारी दी है. इसके साथ ही कुछ अधिकारियों पर भी कर्मचारियों ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

किलोमीटर स्कीम पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि स्कीम पर कोई विवाद नहीं है. घोटाला हुआ है उसकी जांच की जा रही है और मामला कोर्ट में है. कोर्ट के फैसले के बाद ही किलोमीटर स्कीम पर कोई फैसला लिया जाएगा.

'सरकार ने दिया 367 नई बसों का ऑर्डर'
हरियाणा रोडवेज के बेड़े में इजाफे को लेकर मूलचंद शर्मा ने कहा ये मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला है. कुछ बसों के आर्डर दिए जा चुके है, जल्द वो बेड़े में शामिल हो जाएंगी. उन्होंने बताया कि 367 नई बसों के ऑर्डर दिए जा चुके हैं और 31 मार्च तक बसें आ जाएंगी.

ये हैं रोडवेज कर्मचारियों की मांगें

  • चालक-परिचालक का वेतन मान बढ़ाया जाए
  • 2003 के कर्मचारियों को पक्का किया जाए
  • 365 कच्चे ड्राइवरों को पक्का करना
  • 3 साल का पेंडिंग बोनस दिया जाए
  • 18 दिन की हड़ताल के दौरान एस्मा के तहत दर्ज केस वापस लिए जाए
  • किलोमीटर स्कीम को रद्द कर निजीकरण को रोका जाए

ये भी पढ़िए: म्मू में शहीद हुए हरियाणा के नवीन कुमार, 2 महीने का बेटा देगा पिता को मुखाग्नि

कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने परिवहन मंत्री से जल्द ही 15 दिनों के अंदर बैठक बुलाए जाने की मांग की है. कर्मचारियों ने ये भी बताया कि अगर जल्द सरकार की ओर से उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वो लोग ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन की 8 जनवरी को होने वाली हड़ताल का समर्थन करेंगे.

Intro:Note - total 2 files capture in feed room .

1. roadways krmchari meeting ( इस विजुअल की फ़ाइल में मंत्री की भी बाइट है )
2. Roadways krmchari one 2 one

एंकर -
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी की आज परिवन मंत्री मूलचन्द शर्मा के साथ पहली बैठक हुई ।
बैठक में तालमेल कमेटी के प्रतिनिधियो लंबित मांगों को लेकर चर्चा की । हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के सदस्य वीरेंद्र सिंह धनखड़ ने बताया कि परिवहन मंत्री के साथ पहली बैठक थी जिसमे 26 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है । इसके साथ ही कर्मचारियो ने लंबित मांगों को लेकर चर्चा भी की है ।
किलोमीटर स्कीम का जो विरोध रहा है उस स्कीम को रद्द करने और बसों की संख्या बढ़ाने की मांग रखी है ।
बसों की संख्या रोडवेज के बेड़े में बढ़ाने को लेकर परिवहन मंत्री ने आश्वाशन दिया है । वहीं कर्मचारी नेताओ ने अपनी लंबित मांगो समेत एस्मा के दौरान कर्मचारियो के खिलाफ की गई कार्यवाही वापस लेने समेत कई मांगे रखी है । परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने बैठक के बाद कहा कि रोडवेज़ कर्मचारी तालमेल कमेटी के प्रतिनिधी मिलने आये थे उन्होंने धन्यवाद किया है । पूर्व की जो मांगे लंवित पड़ी है उनके बारे में मुझे अवगत कराया गया है , साथ ही कुछ अधिकारी जो कर्मचारियों को उत्पीड़ित करते है उनकी शिकायत दी है । किलोमीटर स्कीम का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है । हरियाणा रोडवेज के बेड़े में इजाफे को लेकर मूलचंद शर्मा ने कहा ये मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला है । उन्होंने कहा कि कुछ बसों के आर्डर दिए जा चुके है जल्द वह बड़े में शामिल हो जाएंगी । 367 नई बसों के ऑर्डर दिए जा चुके हैं 31 मार्च तक बसें आ जाएंगी ।Body:वीओ -
हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी के पदाधिकारीयो ने बैठक के बाद कहा कि 26 सूत्रीय मांग पत्र परिवहन मंत्री के समक्ष रख है । इसके साथ ही कई मांगो पर चर्चा हुई है जिसमे परिचालक का वेतन मान बढ़ाने , 2003 के कर्मचारियों को पक्का करने , 365 कच्चे ड्राइवरों को पक्का करने , इसके साथ 3 साल का पेंडिंग बोनस दिए जाने , 18 दिन की हड़ताल के दौरान एस्मा के तहत उत्पीड़न की कार्यवाही समाप्त करने समेत कई मांग रखी है । इसके साथ किलोमीटर स्किम निजीकरण की तरफ उठाया गया कदम है इसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री से जल्द ही 15 दिनों में बैठक बुलाये जाने की मांग रखी है ।
One 2 one
वीओ -
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का बयान कहा रोडवेज़ कर्मचारी तालमेल कमेटी के प्रतिनिधी मिलने आये थे उन्होंने धन्यवाद किया है । पूर्व की जो मांगे लंवित पड़ी है उनके बारे में मुझे अवगत कराया गया है , साथ ही कुछ अधिकारी जो कर्मचारियों को उत्पीड़ित करते है उनकी शिकायत दी है । परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा का बयान 500 कर्मचारी बिना बसों के बैठे है । कर्मचारियो को तबादलों के बारे में पूछा गया है कि कहां तबादला चाहते है । जरूरत के हिसाब से स्थानांतरण दिया जाएगा । परिवहन मंत्री का बयान हरियाणा में सबसे कम है बसों का किराया । 2016 से नही बढ़ा है किराया मगर किराया बढ़ाने का कोई पस्ताव नही है ।
रोडवेज के बढते घाटे पर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे ओर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी ।Conclusion:फिलहाल रोडवेज कर्मचारियो ने अपनी मांगों के साथ ही किलोमीटर स्किम निजीकरण की तरफ उठाया गया कदम है इसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए । साथ ही एस्मा के दौरान की गई कार्यवाही भी वापस लेने की मांग रखी गई है । देखना ये होगा कि आने वाले समय मे इन मांगों पर क्या फाइनल फैसला होगा ।

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.