हरियाणा

haryana

ओपी चौटाला के 'बदनाम' वाले बयान पर दुष्यंत चौटाला की प्रतिक्रिया, कही ये बड़ी बात

By

Published : May 18, 2023, 6:37 PM IST

वीरवार को हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भिवानी के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कई गांवों का दौरा किया और जनसंवाद किया. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ओपी चौटाला के बयान पर पलटवार भी किया.

dushyant chautala on op chautala
dushyant chautala on op chautala

ओपी चौटाला के 'बदनाम' वाले बयान पर दुष्यंत चौटाला की प्रतिक्रिया, कही ये बड़ी बात

भिवानी: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला के बयान पर पलटवार किया है. रोहतक में ओपी चौटाला ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि दुष्यंत चौटाला के लिए इंडियन नेशनल लोकदल यानी इनेलो में कोई जगह नहीं है. वो बीजेपी का सहयोगी बन इतना बदनाम हो चुका है कि हर जगह उसके कार्यक्रमों का विरोध हो रहा है. ओपी चौटाला के इसी बयान का अब हरियाणा के डिप्टी सीएम और उनके पोते दुष्यंत चौटाला ने पलटवार किया है.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं इनेलो में नहीं जाऊंगा और रही बात छवि की, तो मैं जनता के बीच रहकर नेक नियत से काम कर रहा हूं और करता रहूंगा. जनता सब देख रही है. बता दें कि दुष्यंत चौटाला ने वीरवार को भिवानी में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर निपटारा किया. भिवानी दौरे के दौरान दुष्यंत चौटाला ने कई जगहों पर जनसंवाद किया और लोगों की बिजली, पानी, रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी समस्याएं सुनी.

डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को मौके पर ही आदेश देकर लोगों की समस्याओं का निपटान करने के आदेश दिए. रोजगार के मुद्दे पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कौशल रोजगार निगम के तहत जरूरतमंद लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. पहले चरण में कौशल रोजगार निगम के माध्यम से जिन परिवारों की आय 50 हजार रुपये वार्षिक से कम थी, उन्हें रोजगार दिया गया. अब एक लाख से कम आय वाले परिवारों के बेरोजगार योग्य युवाओं को कौशल रोजगार निगम के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- इनेलो में दुष्यंत के लिए कोई जगह नहीं, उनकी सभाओं का होता है विरोध- ओपी चौटाला

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्थायी रोजगार को लेकर स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के माध्यम से बेहतर काम कर रही है. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने नई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू की हुई है. सरसों की खरीद को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में जिन भी किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण कराया था. उनकी सरसों की खरीद पूरी कर ली गई है. अगर कोई किसान खरीद से महरूम रह गया है, तो वो लिखकर दे दें. जिसके बाद अगला कदम उठा पाएंगे. शिक्षा व्यवस्था पर दुष्यंत ने कहा कि गांव स्तर पर पुस्तकालयों की स्थापना की जा रही है, क्योंकि पुस्तकों के माध्यम से ही ज्ञान का उजियारा फैलेगा और रोजगार पाने की राह आसान होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details