इनेलो में दुष्यंत के लिए कोई जगह नहीं, उनकी सभाओं का होता है विरोध- ओपी चौटाला

author img

By

Published : May 17, 2023, 9:23 PM IST

op chautala on dushyant chautala

बुधवार को रोहतक में ओपी चौटाला ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर निशाना साधा.

इनेलो में दुष्यंत के लिए कोई जगह नहीं, उनकी सभाओं का होता है विरोध- ओपी चौटाला

रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने रोहतक में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हरियाणा के डिप्टी सीएम और अपने पोते दुष्यंत चौटाला पर तीखा हमला किया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला के लिए इनेलो पार्टी में अब कोई जगह नहीं है. क्योंकि दुष्यंत चौटाला अब इतना बदनाम हो गया है कि अब कहीं नहीं जा सकता. उसकी सभाओं का भी विरोध हो रहा है.

उन्होंने कहा कि जेजेपी कार्यकर्ता आम नागरिक से भी ज्यादा परेशान हैं. उसके कार्यकर्ताओं को मंच पर जगह तक नहीं मिलती. इसलिए अब जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ता इंडियन नेशनल लोकदल में आना चाहते हैं. उन्होंने हरियाणा सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आम जनता इनसे तंग आ चुकी है, इसलिए अब इनको गांव में घुसने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ती है. हर जगह अब उनके कार्यक्रम का विरोध हो रहा है.

ये भी पढ़ें- पहरावर जमीन का मामला: हरियाणा सरकार और गौड़ ब्राह्मण संस्था के बीच हुआ MoU

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम पर ओपी चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार को जन सरोकार से कोई लेना देना नहीं है, सिर्फ पैसे की लूट मचा रहे हैं. सिर्फ यही देखा जा रहा है कि किस तरह से पैसे को लूटा जाए. ये केवल नफरत फैलाकर वोट ले रहे हैं. चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास के तो हालात ये हैं कि वो खाली पड़ा रहता है. कोई भी व्यक्ति वहां पर नहीं जाता, क्योंकि किसी भी व्यक्ति की सुनवाई नहीं हो रही है. इसके अलावा ओपी चौटाला ने दावा किया कि उनकी किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.