हरियाणा

haryana

17 लोगों से एक करोड़ की ऑनलाइन ठगी करने वाले चार आरोपी बिहार व झारखंड से गिरफ्तार

By

Published : Dec 29, 2019, 8:08 PM IST

ऑनलाइन ठगी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के चार सदस्य को पानीपत पुलिस ने बिहार व झारखंड से गिरफ्तार किया गया है. इन्होंने हरियाणा, मुंबई, अहमदाबाद, राजस्थान, कर्नाटक सहित विभिन्न राज्यों में करीब 17 लोगों से एक करोड़ की ठगी की थी.

online fraud panipat
online fraud panipat

पानीपत: 5 नंवबर 2019 को थाना औधोगिक सेक्टर-29 में बृजशंकर निवासी सिवाह पानीपत ने अपने साथ हुई ऑनलाइन ठगी की वारदात के बारे में शिकायत दे पुलिस को बताया था कि उसके पास 23 अक्टूबर को फोन पर एक अज्ञात नंबर से लिंक आया था.

इस लिंक पर क्लिक करते ही उसके खाते से यूपीआई ट्राजेंक्शन के द्वारा 70 हजार रुपये निकाले गए थे जो सारे पैसे पेटीएम के माध्यम से काटे गए थे. इसके बाद सीआईए-टू की एक टीम सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह के नेत्रत्व में उपरोक्त वारदात के संबंध में विभिन्न पहलूओं पर गहनता से जांच करने लगी.

पानीपत पुलिस ने 17 लोगों से एक करोड़ की ऑनलाइन ठगी करने वाले चार आरोपी बिहार व झारखंड से गिरफ्तार किए.

पुलिस ने बैंक खाता नंबर के आधार पर आरोपियों का पता लगाते हुए 13 दिसंबर को बिखतियारपुर जिला सहरसा बिहार से एक आरोपी राशिद निवासी पहलगांव को काबू कर पुछताछ की. आरोपी ने गिरोह के सरगना इरफान व अन्य साथियों के साथ मिलकर ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देने के बारे में स्वीकारा.

इसे भी पढ़ें: नूंह में स्कूलों की स्थिति डांवांडोल! बिन गुरू दांव पर हजारों विद्यार्थियों का भविष्य

इसके बाद 15 दिसंबर को सीआईए-टू की टीम ने गिरोह के दो सदस्य नरूल निवासी जिला देवसर झारखंड व नदीम निवासी पहलगांव जिला सहरसा को झारखंड से काबू किया. गिरोह में शामिल रियाजूदीन निवासी पारोजोरी जिला देवघर झारखंड को 25 दिसंबर को उसके गांव से काबू कर पानीपत लाया गया.

इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गिरोह के सरगना इरफान, आमिर, गुड्डू व ताजमल निवासी झारखंड के साथ मिलकर वह ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं. सबसे पहले खाताधार के मोबाइल पर फोन करके उसके मोबाइल नंबर पर लिंक भेजते हैं और खाते की केवाईसी अपडेट करने की बात बोलकर खाताधारक से ओटीपी नंबर लेकर उनके खाते से सारे पैसे अपने पेटीएम में रकते हैं.

आरोपियों ने देशभर में विभिन्न राज्यों में करीब 17 लोगों से ऑनलाइन ठगी करने की वारदातों को अंजाम देने के बारे में खुलासा किया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 420 व 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर 6 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: डिप्टी सीएम ने सुनी दिव्यांग की गुहार, एक आदेश पर कौशलेंद्र को मिली सरकारी नौकरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details