हरियाणा

haryana

रेवाड़ी में भड़की आग, हरियाणा में अगले हफ्ते फिर बारिश के आसार, पढ़ें बड़ी खबरें

By

Published : Jun 23, 2022, 9:03 AM IST

हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में 28 जून तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना जताई है. रेवाड़ी की सुंदर लाल मार्केट (Rewari Sunder Lal Market) में यादव फोटो स्टूडियो में भीषण आग लग (Fire breaks out in Rewari) गई. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की हरियाणा की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HARYANA
हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

रेवाड़ी में फोटो स्टूडियो में भड़की आग, लाखों का सामान जलकर राख

जिले की सुंदर लाल मार्केट (Rewari Sunder Lal Market) में बुधवार की रात यादव फोटो स्टूडियो में भीषण आग लग (Fire breaks out in Rewari) गई. आग इतनी भयंकर थी कि पड़ोस में दूसरी दुकानों तक आग की लपटें पहुंच गई. रास्ते से गुजर रहे एक युवक ने दुकान के मालिक और फायर बिग्रेड के कर्मचारी को दी. वहीं आसपास के लोगों ने बताया है कि फायर बिग्रेड की गाड़ी आने से पहले दुकान जलकर राख हो चुकी थी.

Weather Update of Haryana: आज से मौसम साफ, अगले हफ्ते फिर बारिश के आसार, एक क्लिक पर जानें मौसम का हाल

हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में 28 जून तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना जताई है. वही प्रदेश में पिछले सप्ताह बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. साथ ही ये बारिश किसानों के लिए वरदान बनकर बरसी. बारिश होने से प्रदेश के तापमान में भी गिरावट आई.

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा प्रदेश संगठन में इन पदों के लिए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा प्रदेश संगठन का विस्तार किया है. आम आदमी पार्टी प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़ ने नामों की सूची जारी की है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेश के प्रभारी सुशील गुप्ता के निर्देश में प्रदेश संगठन का विस्तार करते हुए 22 लोगों को अलग-अलग पदों पर जिम्मेदारी दी गई है.

हरियाणा निकाय चुनाव: इस जिले में एक परिवार के 4 लोग जीते, बहू चेयरमैन, पति, सास, जेठानी बनी पार्षद

हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. नगर पालिका और नगर परिषद के चेयरमैन पद की 46 सीटों में से बीजेपी को 22 सीट मिली हैं. 3 सीट पर जेजेपी, 1 सीट पर आम आदमी पार्टी, एक सीट पर इनेलो और 19 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. इस चुनाव में कुरुक्षेत्र के लाडवा का चुनाव (ladwa municipality election) एक परिवार के लिए बेहद खास रहा. इस परिवार के चार लोग इस चुनाव में विजयी हुए.

Kaithal Municipal Council Election: कैथल में तीनों चेयरमैन सीटों पर हारे सुरजेवाला समर्थित उम्मीदवार

हरियाणा शहरी निकाय चुनाव के नतीजो बुधवार को घोषित हो गये. इस चुनाव में बीजेपी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ी थी. कांग्रेस अपने चुनाव चिन्ह पर मैदान में तो नहीं उतरी लेकिन निदर्लीय प्रत्याशी के सहारे बड़े नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंकी. कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सिंह सुरेजवाला अपने गढ़ कैथल (kaithal municipal council election) में तीनों सीटों पर चुनाव हार गये.

हरियाणा में ड्रोन के इस्तेमाल पर गाइड लाइन बनायेगी सरकार, कमेटी गठित

हरियाणा सरकार प्रदेश में ड्रोन के इस्तेमाल को लेकर स्पेशल ऑपरेटिंग प्रॉसीजर यानि (एसओपी) बनायेगी. इस संबंध में बुधवार को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बैठक की. मुख्य सचिव ने एसओपी पर 15 दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

सोहना के वार्ड 20 में चुनाव नतीजे के बीच खूनी झड़प, कई लोग घायल

गुरुग्राम के सोहना में बुधवार को निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच खूनी झड़प (clash after election results in Sohna) हो गई. वार्ड 20 में पार्षद चुनाव जीतने के बाद विजयी उम्मीदवार के समर्थक डीजे लगाकर जश्न मना रहे थे. इसी बीच हारे हुए उम्मीदवार के समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया.

Agnipath Protest in Haryana: अग्निपथ के खिलाफ धरने पर बैठी खापें, युवाओं से भर्ती में ना जाने की अपील

अग्निपथ योजना के खिलाफ हरियाणा के किसान संगठन व खाप पंचायत एकजुट हो गई है. इसी के साथ बुधवार को छोटूराम संग्रहालय पर स्थाई धरने की शुरूआत कर दी गई (BKU against Agnipath Scheme) है.

हरियाणा में एक साल में तैयार हो जायेंगे 4 मेडिकल कॉलेज

हरियाणा में एक साल के अंदर चार मेडिकल कॉलेज (Medical Colleges in Haryana) तैयार हो जायेंगे. बुधवार को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में चार जिलों में बन रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माण की समीक्षा की गई.

हरियाणा में बुनियाद योजना: 9वीं कक्षा से छात्रों को करवायी जायेगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

हरियाणा में सरकारी स्कूल के छात्रों को अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निजी कोचिंग संस्थानों में मोटी फीस नहीं देनी पड़ेगी. सरकार ने प्रदेश में बुनियाद नाम से एक योजना (Buniyaad Scheme in Haryana) शुरू करने जा रही है. इस योजना के तहत छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी 9वीं क्लास से ही सरकार करायेगी.

ये भी पढ़ें भिवानी नगर परिषद चुनाव में चौथे नंबर पर रही बीजेपी, आप उम्मीदवार ने बिगाड़ा शहर का समीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details