ETV Bharat / city

हरियाणा में बुनियाद योजना: 9वीं कक्षा से छात्रों को करवायी जायेगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

author img

By

Published : Jun 22, 2022, 7:23 PM IST

हरियाणा में सरकारी स्कूल के छात्रों को अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निजी कोचिंग संस्थानों में मोटी फीस नहीं देनी पड़ेगी. सरकार ने प्रदेश में बुनियाद नाम से एक योजना (Buniyaad Scheme in Haryana) शुरू करने जा रही है. इस योजना के तहत छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी 9वीं क्लास से ही सरकार करायेगी.

हरियाणा में बुनियाद योजना
Buniyaad Scheme in Haryana

चंडीगढ़: हरियाणा में सरकारी स्कूल के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अब शुरू से ही तैयार किया जायेगा. इसी उद्देश्य से शिक्षा विभाग ने बुनियाद नाम से कार्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है. 30 जून को पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम से शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव महावीर सिंह इस योजना को लॉन्च करेंगे. इस कार्यकर्म की तैयारियों को लेकर बुधवार को शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक अमृता सिंह ने प्रदेश के 51 सरकारी स्कूलों को (Buniyaad Center in Haryana) के प्रिंसिपल के साथ पंचकूला शिक्षा सदन में अहम बैठक की.

अतिरिक्त निदेशक अमृता सिंह ने प्रिंसिपल को 30 जून को होने वाले कार्यक्रम को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए. बैठक में प्रदेश भर से 51 बुनियाद सेंटर इंचार्ज और शिक्षा विभाग के सम्बंधित अधिकारी भी शामिल हुए. गौरतलब है कि बुनियाद कार्यक्रम के लिए प्रदेश भर से 51 सरकारी स्कूलों का चयन किया गया है जो बुनियाद सेंटर के तौर पर काम करेंगे. इन स्कूलों से 9 वीं कक्षा से ही छात्रों को NTSE (National Talent Search Examination) और KVPY (Kishore Vaigyanik Protsahan Yojna) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जायेगी.

इस योजना में 2 चरण होंगे. पहले चरण में प्रत्येक जिले से करीब 200 बच्चे ऑनलाइन कोचिंग लेंगे. 3 जुलाई से कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी. 18 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन होगा. पहले चरण में कुल 3 हजार बच्चे होंगे जिन्हें सभी जिलों के 51 बुनियाद सेंटर में कोचिंग दी जायेगी. इन बच्चों का चयन भी परीक्षा के आधार पर ही किया जाएगा. सभी बच्चे ऑनलाइन ही इन बुनियाद सेंटर में टेबलेट के जरिये कोचिंग लेंगे और रेवाड़ी ही कोचिंग का मुख्य केंद्र रहेगा.

कोचिंग लेने वाले छात्रों के लिए ड्रेस, किताबें, टेबलेट, बैग और परिवहन जैसी सभी व्यवस्था विभाग की ओर से ही उपलब्ध कराई जाएगी. पहले चरण में मेरिट में रहने वाले 400 छात्रों को दूसरे चरण में NTSE (National Talent Search Examination) की तैयारी कराई जाएगी. जबकि बचे हुए छात्रों को जेईई (JEE) और नीट (NEET) की तैयारी कराई जाएगी. इस पूरे कार्यक्रम को सफलता पूर्वक लॉन्च करने के लिए गुरुवार को एक बार इसका ट्रायल भी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.