ETV Bharat / city

हरियाणा में ड्रोन के इस्तेमाल पर गाइड लाइन बनायेगी सरकार, कमेटी गठित

author img

By

Published : Jun 22, 2022, 8:31 PM IST

हरियाणा सरकार प्रदेश में ड्रोन के इस्तेमाल को लेकर स्पेशल ऑपरेटिंग प्रॉसीजर यानि (एसओपी) बनायेगी. इस संबंध में बुधवार को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बैठक की. मुख्य सचिव ने एसओपी पर 15 दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

SOP on Drones in Haryana
SOP on Drones in Haryana

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने प्रदेश में ड्रोन पॉलसी के तहत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाने का निर्देश दिया है. संजीव कौशल ने महानिदेशक सीआईडी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित करने के भी निर्देश दिये ताकि प्रदेश में ड्रोन का अनाधिकृत उपयोग न हो. उन्होंने कहा कि ड्रोन का इस्तेमाल सुरक्षा से जुड़ा होता है. पॉलिसी बनाने का मकसद है कि किसी भी सुरक्षा में इसका दुरुपयोग नहीं हो सके.

इस मामले में बनाई गई कमेटी को स्पेशल ऑपरेशन प्रोसीजर (एसओपी) के अलावा ड्रोन पॉलिसी को और मजबूत करने के सुझाव देने के लिए भी कहा गया है. संजीव कौशल ने यह निर्देश बुधवार को चंडीगढ़ में ड्रोन पॉलसी 2021 की समीक्षा बैठक करते हुए दिया. इस कमेटी के उपायुक्त अंबाला, पुलिस अधीक्षक अंबाला, विधि परामर्श विभाग के सदस्य होंगे. कमेटी अपनी रिपोर्ट 15 दिन में देगी. उन्होंने कहा कि स्पेशल ऑपरेशन प्रोसीजर (एसओपी) में एकरूपता एवं समग्र दृष्टिकोण होना चाहिए ताकि प्रदेश में ड्रोन के प्रयोग करने वालों कों किसी प्रकार की असुविधा व कठिनाई न हो.

इसके अलावा मुख्य सचिव ने पुलिस कर्मियों को ड्रोन के प्रयोग, निगरानी व ड्रोन घुसपैठ बचाने के लिए प्रशिक्षण करवाने के भी निर्देश इस बैठक में दिये. मीटिंग में बताया गया कि केन्द्र सरकार ने पुलिसकर्मियों को ड्रोन प्रशिक्षण की मांग को मान लिया है. बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा और महानिदेशक (सीआईडी) आलोक मित्तल के अलावा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.