दिल्ली

delhi

CCTV में मासूम की पिटाई करती दिखी महिला, दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया नोटिस

By

Published : Nov 3, 2021, 7:11 PM IST

दिल्ली महिला आयोग ने बुधवार को एक CCTV फुटेज का संज्ञान लेते हुए पुलिस को एक महिला के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया है. CCTV फुटेज में महिला को अपने आवास पर अपने छोटे बच्चों को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है. CCTV फुटेज महिला के पति द्वारा आयोग को दिया गया था. वीडियो में उसकी पत्नी अपने आठ साल और दो साल के मासूम बच्चों को बेरहमी से मार रही है. वीडियो में ये भी नजर आ रहा है कि उस महिला की 57 वर्षीय सास बच्चों को पीटने से बचाने की कोशिश कर रही है. उसके पति ने आयोग को एक वीडियो और भी दी है जिसमें उसकी पत्नी उसकी मां को गाली देते हुए नजर आ रही है. उसने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने एक नहीं बल्कि कई मौकों पर उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी है. आयोग की टीम ने महिला के पीड़ित छोटे बच्चों से भी बातचीत की और बच्चों ने इस बात की पुष्टि की उनकी मां उन्हें ऐसे ही क्रूरता से पीटा करती है. उनके पिता ने उनपर या उनकी मां पर कभी हाथ नहीं उठाया है. छोटे बच्चों के साथ किए जा रहे हिंसक व्यवहार से आयोग स्तब्ध है. उनकी सुरक्षा की रक्षा के लिए आयोग ने तत्काल ही मामले का संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है. आयोग ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में तुरंत FIR दर्ज करने का नोटिस जारी किया है और आरोपी महिला की गिरफ्तारी की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details