दिल्ली

delhi

India Vs Pakistan : नए कंबिनेशन के साथ मैच में उतरेगी टीम इंडिया, पाक गेंदबाजों के खिलाफ पॉवर प्ले में खास योजना..!

By

Published : Oct 22, 2022, 11:29 AM IST

Updated : Oct 23, 2022, 9:12 AM IST

मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर अगर इंडिया एक स्पिन गेंदबाज के साथ-साथ तीन तेज गेंदबाज और चौथे तेज गेंदबाज के रुप में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ मैच में उतरने की तैयारी करती है, तो ऋषभ पंत भी एकादश में जगह पा सकते हैं.

India Vs Pakistan ICC T20 World Cup 2022 on Melbourne Cricket Ground
भारत पाकिस्तान मैच

मेलबर्न :भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (Melbourne Cricket Ground) पर पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2022)के अपने सुपर 12 के अपने अभियान की शुरूआत करने जा रही है. अब दोनों टीमों के अंतिम एकादश को लेकर चर्चाएं तेज हो गयी हैं. मैच में बारिश के भी आसार कम होते दिख रहे हैं, जिससे दोनों टीमों के संभावित एकादश के लिए तरह तरह के सुझाव आ रहे हैं. देश विदेश के खिलाड़ी टीम इंडिया को मैच में गेंदबाजी को लेकर टिप्स दे रहे हैं.

भारत पाकिस्तान मैच (India Vs Pakistan) के बारे में कहा जा रहा है कि रोहित के साथ केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे और तीसरे नंबर पर विराट कोहली उतरेंगे. चौथा स्थान विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए पक्का है. पांचवें से लेकर सातवें क्रम की बल्लेबाजी मैच व मैदान की परिस्थिति पर निर्भर करेगी, जिसमें टीम इंडिया को पांच गेंदबाज या 6 गेंदबाज के साथ मैदान में उतरने के फैसले पर टिका है. वैसे पांचवें नंबर पर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करेंगे तो छठें नंबर पंत या एकादश में शामिल दूसरे स्पिनर अक्षर पटेल हो सकते हैं. अगर पंत को जगह न मिली तो इस नंबर पर दिनेश कार्तिक ही बल्लेबाजी करने उतरेंगे उसके बाद अक्षर पटेल का नंबर आएगा. सारा कयास गेंदबाजी और बल्लेबाजी का कंबीनेशन के साथ साथ टीम प्रबंधन के उस फैसले पर निर्भर है, जिसको मैदान पर बारिश की संभावना के मद्देनजर लिया जाने वाला है.

भारत पाकिस्तान मैच के हार जीत के आंकड़े

अगर टीम इंडिया दो स्पिनर के साथ और तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरती है तो हार्दिक छठे गेंदबाज होंगे. इसमें ऋषभ पंत को अंतिम एकादश में स्थान मिलने की संभावना काफी कम है, लेकिन अगर इंडिया एक स्पिन गेंदबाज के साथ-साथ तीन तेज गेंदबाज और चौथे तेज गेंदबाज के रुप में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ मैच में उतरने की तैयारी करती है, तो ऋषभ पंत भी एकादश में जगह पा सकते हैं.

ऐसी है सुनील गावस्कर की राय (Sunil Gavaskar Tips on India Vs Pakistan Match)
सुनील गावस्कर का कहना है कि अगर टीम इंडिया छह गेंदबाजों के साथ खेलने का फैसला करती है और हार्दिक पांड्या छठे गेंदबाज गिने जाते हैं, तो पंत को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलेगी. लेकिन अगर वे पांचवें गेंदबाज के रूप में टीम का विकल्प बनते हैं तो ऋषभ पंत को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है. उसके बाद सातवें नंबर पर कार्तिक फिनिशर बन सकते हैं. भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 12 के शुरूआती मुकाबले से पहले क्रमश: छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है. एशिया कप 2022 में, भारत ने कार्तिक को एक स्पेशलिस्ट फिनिशर, और पंत को एक बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में चुना था.

इसे भी पढ़ें :India vs Pakistan : मेलबर्न की पिच पर ऐसा रहा है टीम इंडिया का सक्सेस रेट, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

शाहीन आफरीदी से सतर्क रहने की जरुरत (Careful with Shaheen Afridi in Power Play)
गावस्कर ने आगे बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी की चोट से उबरने के बाद पाकिस्तान टीम में वापसी पर बात की और भारत के खिलाफ मैच से पहले उनकी वापसी से पाक मनोबल बढ़ेगा. क्योंकि आफरीदी पाकिस्तान के लिए स्टार परफॉर्मर हैं, जब दुबई में अपने 2021 टी20 विश्व कप टूर्नामेंट के पहले मैच में पाक ने भारत को दस विकेट से हराया, तो उस मैच में अपने चार ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट लिए थे. इस दौरान शाहीन ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे शीर्ष तीन बल्लेबाजों को आउट करके अपने हुनर का परिचय दिया था. अबकी बार वह ऑस्ट्रेलिया की पिच पर क्या कर पाते हैं, यह देखने वाली बात होगी.

गावस्कर ने कहा कि पहले के मुकाबले पाकिस्तान के क्षेत्ररक्षण में भी काफी सुधार हुआ है और भारत के खिलाफ उन्हें यह सुधार अच्छी स्थिति में रखने में मदद करेगा.

पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी की राय (Former Australian cricketer Tom Moody Tips)
जाने-माने कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह को रविवार को एमसीजी में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के रूप में चुनकर अपनी राय दी. कहा कि भुवनेश्वर और अर्शदीप जुलाई से भारत के मैचों में नियमित रूप से खेल रहे हैं. शमी ने चोटिल जसप्रीत बुमराह के स्थान पर टीम में जगह बनायी है. कोविड-19 संक्रमण के कारण शमी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 दौरे में एक भी मैच नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम ओवर में तीन विकेट लेकर अपनी अहमियत जता दी. उनके द्वारा अंतिम दो यार्कर गेंदों पर लगातार दो बल्लेबाजों को बोल्ड करना कोई नहीं भूल पाया है. इसी के बदौलत भारत ने ब्रिस्बेन में 6 रन से अपना पहला अभ्यास मैच जीता था.

भारत पाकिस्तान मैच में गेंदबाजी के आंकड़े

इसे भी पढ़ें :India vs Pakistan : विश्वकप मैचों में 12-1 का है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, टी20 में भी काफी आगे

साथ ही टॉम मूडी ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भारत को अपने पावर प्ले में बल्लेबाजी को दुरुस्त रखना है. मूडी ने कहा कि रोहित शर्मा को पाकिस्तान के नए गेंदबाजों के खिलाफ पहले छह ओवरों में बल्ले से सावधान रहने की जरूरत होगी. तब टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन कर सकेगी. टीम इंडिया अगर पॉवर प्ले में विकेट नहीं गंवाती है तो वह काफी मजबूत स्थिति में रहेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Oct 23, 2022, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details