दिल्ली

delhi

Nangloi Violence: मोहर्रम पर हुई हिंसा मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 4, 2023, 4:54 PM IST

दिल्ली के नांगलोई थाना इलाके में मोहर्रम पर हुई हिंसा मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में एसएचओ प्रभु दयाल, इंस्पेक्टर नानगराम और हेड कांस्टेबल के बयान पर तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: मोहर्रम के अवसर पर बाहरी दिल्ली के नांगलोई थाना इलाके में पथराव और सरकारी प्रॉपर्टी को नष्ट करने के साथ कई पुलिसकर्मियों को चोटिल करने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को धर दबोचा है. आरोपियों की पहचान साहिल सलमानी( 25 ), असलम कुरैशी (37), समीर उर्फ चोटी( 23), साहिल खान (21), अजीम (23) और सोहेब (23) के रूप में हुई है.

डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नांगलोई मामले में एसएचओ प्रभु दयाल, इंस्पेक्टर नानगराम और हेड कांस्टेबल के बयान पर तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई थी. सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर फिलहाल 6 लोगों की पहचान करके उनको गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: कारण- प्रेम प्रसंग, ब्रेकअप व अलगाव; नतीजा- तीन दिन में तीन महिलाओं की हत्या


गौरतलब है कि मोहर्रम के अवसर पर शाम के समय सूरजमल स्टेडियम में ताजिया ले जाने को लेकर हंगामा हुआ था. पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद भीड़ ने हंगामा करते हुए गाड़ियों पर और लोगों पर पथराव करना शुरू कर दिया. पुलिसकर्मियों पर भी पत्थर फेंके गए, जिसमें दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए थे.

पुलिस और पब्लिक की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई थीं. मामले को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. काफी देर के बाद नांगलोई रोड पर मामले को शांत किया जा सका. पुलिस ने इस मामले में एक दर्जन से ज्यादा अलग-अलग धाराओं में 3 अलग अलग एफआईआर दर्ज की थी. घटना से जुड़े वायरल वीडियो और रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार अब आरोपियों की गिरफ्तारियां होनी शुरू हो गई हैं. इस मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Delhi Riots: कोर्ट ने कार का शोरूम जलाने के 49 आरोपितों पर तय किए आरोप, एक बरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details