दिल्ली

delhi

अंबेडकर हॉस्पिटल का विधायक अजय दत्त ने किया उद्घाटन, कोविड अस्पताल से सामान्य अस्पताल में बदला

By

Published : Apr 5, 2023, 11:03 PM IST

दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में विराट सिनेमा के पास दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए कोविड अस्पताल को बुधवार को पूर्ण रूप से सामान्य अस्पताल में बदल दिया गया. विधायक अजय दत्त ने इस अस्पताल का उद्घाटन किया. बता दें, यह अस्पताल कोरोना काल में कई लोगों की जिंदगी बचाई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

अंबेडकर नगर में अंबेडकर अस्पताल का विधायक ने किया उद्घाटन

नई दिल्लीः दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के विराट सिनेमा के पास दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए अंबेडकर कोविड हॉस्पिटल को अब पूर्ण रूप से सामान्य हॉस्पिटल कर दिया गया है. इस हॉस्पिटल का आज फीता काटकर स्थानीय विधायक अजय दत्त के द्वारा उद्घाटन किया गया. इस मौके पर अंबेडकर हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी इस अवसर पर शामिल हुए. बता दें कि इस अस्पताल को दिल्ली सरकार के द्वारा कोरोनाकाल के समय बनाया गया था. तब इसे पूर्ण रूप से कोविड हॉस्पिटल का नाम दिया गया था. तब इस हॉस्पिटल की वजह से हजारों लोगों की जिंदगी बची थी.

इस मौके पर अंबेडकर नगर विधानसभा से विधायक अजय दत्त ने कहा कि आज बहुत खुशी हो रही है कि इस अस्पताल में पूर्ण रूप से सभी प्रकार की चिकित्सीय सेवाएं शुरू की जा रही है और इसका आज उद्घाटन किया गया है. इस अस्पताल में कोरोना काल के समय बहुत सारे मरीजों का इलाज हुआ. कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकी. खासतौर पर इस अस्पताल को कोरोना काल के समय सिर्फ कोविड मरीजों के लिए ही बनाया गया था. लेकिन आज अस्पताल पूर्ण रूप से सभी चिकित्सा सेवाओं के लिए संचालित किया जा रहा है. इससे अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को तो फायदा होगा ही, साथ ही कई विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भी इस अस्पताल से फायदा होने वाला है.

ये भी पढ़ेंः Constable Than Singh School: गरीब बच्चों के लिए मसीहा बने थान सिंह, जानें क्या है इनकी कहानी

अंबेडकर अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अरुण बनर्जी ने बताया कि उन्होंने पिछले कुछ महीनों पहले ही अस्पताल को ज्वाइन किया था. आज खुशी हो रही है कि इस अस्पताल का उद्घाटन दोबारा से किया जा रहा है और सभी प्रकार की चिकित्सीय सेवा के अस्पताल में अब लोगों को मिलेंगे. इससे आसपास के लोगों को फायदा होगा. साथ ही जो दूरदराज से लोग आते हैं, उनको भी इस अस्पताल में इलाज मिलेगा. बेहतर इलाज के लिए अस्पताल जाना जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज, 26% पॉजिटिविटी रेट, 509 नए मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details