दिल्ली

delhi

वरिष्ठ महिला को कोरोना टीका लगवाने के लिए पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

By

Published : May 13, 2021, 11:00 AM IST

Updated : May 17, 2021, 4:42 PM IST

साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम लगातार कोरोना महामारी के दौरान लोगों की मदद कर रही है. इस बीच पुलिस ने एक वरिष्ठ महिला को कोरोना टीका लगवाने के लिए अस्पताल पहुंचाया.

police-rushed-to-hospital-to-get-corona-vaccine-given-to
वरिष्ठ महिला को कोरोना टीका लगवाने के लिए पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

नई दिल्ली:दिल्ली में वैक्सीनेशन अभियान जारी है. इस बीच पुलिस लगातार लोगों की मदद में जुटी है. फतेहपुर पुलिस टीम ने एक बार फिर से एक वृद्ध महिला को कोरोना टीकाकरण के लिए जोनापुर गांव में डिस्पेंसरी पर पहुंचाया जहां उन्हें कोरोना का टीका लगाया गया.


दरअसल एक वरिष्ठ नागरिक विमला शर्मा जो आया नगर में रहती हैं उन्होंने फतेहपुर बेरी थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह से संपर्क किया था. उन्होंने बताया कि वो अपने घर में अकेली रहती हैं. उनका इकलौता बेटा भारतीय वायुसेना में सेवारत है और वो वर्तमान में बेंगलुरु में तैनात है. उन्होंने बताया कि वो वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुकी हैं. अब दूसरी डोज लगवानी है लेकिन दिल्ली में लॉकडॉउन के बाद वाहन नहीं मिल पा रहा है.


मामले की गंभीरता को देखते हुए फतेहपुर बेरी थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह ने तुरंत एसआई ओमप्रकाश और कॉस्टेबल धर्मवीर को वैन के साथ दिए गए पते पर भेज दिया, जिसके बाद पुलिस टीम ने महिला को जोनापुर में स्थित डिस्पेंसरी में टीकाकरण कराने के बाद वापस घर पहुंचा दिया. बुजुर्ग पुलिस को धन्यवाद कहा.

पढ़ें-दिल्ली में मौसम हुआ सुहाना, हुई बारिश से लोगों को मिलेगी राहत

Last Updated :May 17, 2021, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details