दिल्ली

delhi

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली पदयात्रा

By

Published : Aug 13, 2023, 2:06 PM IST

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत रविवार को सीआरपीएफ हेडक्वार्टर से कुतुब मीनार तक पदयात्रा निकाली. पदयात्रा में सीआरपीएफ 122 बटालियन के जवान और उनके परिवारों के साथ ही आम लोग भी शामिल हुए.

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली पदयात्रा
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली पदयात्रा

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली पदयात्रा

नई दिल्ली: आजादी की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर चलाए जा रहे हर-घर तिरंगा अभियान के तहत रविवार को सीआरपीएफ 122 बटालियन ने वसंत कुंज स्थित सीआरपीएफ हेडक्वार्टर से कुतुब मीनार तक तिरंगा यात्रा और वॉकथॉन रैली का आयोजन किया. इस रैली में सीआरपीएफ 122 बटालियन के अधिकारी, जवान और उनके परिवारों ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने हाथ में तिरंगा लेकर लगभग 5 किलोमीटर पैदल पदयात्रा निकाली.

पदयात्रा में आम लोग भी बटालियन के जवानों के साथ शामिल हुए. इस पैदल पदयात्रा की शुरुआत वसंत कुंज स्थित सीआरपीएफ हेडक्वार्टर से हुई और कुतुब मीनार कॉम्प्लेक्स में जाकर इसका समापन हुआ. सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स 122 बटालियन की तरफ से इस आयोजन के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं. इसके साथ ही देश के लिए शहीद हुए जवानों को याद करते हुए उनको ऐतिहासिक कुतुब मीनार परिसर में श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

ये भी पढ़ें: 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान को सफल बनाने में जुटा गाजियाबाद प्रशासन, युवाओं को जोड़ने पर जोर

122 बटालियन के कमांडेंट आलोक कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश आजादी की 76वीं वर्षगांठ मना रहा है. हर घर तिरंगा के तहत आज यह वॉकथॉन रैली निकाली गई है. जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री ने आह्वान किया है कि हमारे देश में हर घर तिरंगा लहराना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों में देशभक्ति का संचार हो सके. वे देश के प्रति अपने कर्तव्य को समझें देश के लिए शहीद जवानों के बलिदान को जानें. उन्होंने बताया कि हमने देश के लिए बलिदान करने वाले परिवारों को भी सम्मानित भी किया है.


ये भी पढ़ें: PM मोदी ने लोगों से हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लेने का आग्रह किया


ABOUT THE AUTHOR

...view details