दिल्ली

delhi

Shraddha Murder Case: आरी से किए गए थे टुकड़े, एम्स मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट

By

Published : Jan 14, 2023, 12:43 PM IST

Updated : Jan 14, 2023, 12:50 PM IST

Shraddha murder case
Shraddha murder case

श्रद्धा मर्डर केस में रोज-रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस को श्रद्धा वॉल्कर के डीएनए मिलान के बाद महरौली के जंगलों में मिले अवशेषों की अटॉप्सी रिपोर्ट भी मिल गई है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार अटॉप्सी रिपोर्ट में साफ हुआ है कि हड्डियों को किसी धारदार हथियार से रेत कर काटा गया है.

नई दिल्ली:श्रद्धा मर्डर केस में डीएनए मिलान के बाद महरौली के जंगलों से मिले अवशेषों की ऑटोप्सी रिपोर्ट भी दिल्ली पुलिस को मिल गई है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार ऑटोप्सी रिपोर्ट में यह साफ आया है कि हड्डियों को किसी धारदार हथियार से रेत कर काटा गया है. इसके अलावा हड्डियों के डीएनए मिलान तथा बालों के लेबोरेटरी जांच में भी यह पुष्टि हुई है कि जंगल से मिली हड्डियां श्रद्धा वॉल्कर की हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस जल्द ही इस मामले में साकेत कोर्ट में चार्जशीट पेश कर सकती है. बता दें कि आफताब को फिलहाल तिहाड़ जेल में रखा गया है.

दिसंबर माह में मामले की जांच को लीड कर रहे स्पेशल सीपी जोन 2 डॉक्टर सागर प्रीत हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी थी कि डीएनए मैपिंग की रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है और पुलिस अवशेषों की ऑटोप्सी कराने के लिए एम्स के डॉक्टरों का एक मेडिकल बोर्ड गठित कर रही है. डॉक्टरों की टीम ने अपनी ऑटोप्सी रिपोर्ट अब दिल्ली पुलिस को दे दी है इस रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है कि श्रद्धा के बॉडी को धारदार हथियार से रेतकर काटा गया था. आफताब ने भी पुलिस को इलेक्ट्रिक आरी से बॉडी काटने की जानकारी दी थी, जिसे उसने गुड़गांव में किसी फुटपाथ के किनारे फेंक दिया था.

पुलिस के अनुसार 18 मई को आरोपी आफ़ताब ने श्रद्धा की हत्या की थी. यह बात आफताब को जब गिरफ्तार किया गया था तब पूछताछ में सामने आई थी. इसके बाद महरौली जंगल और गुरुग्राम में उसकी बताई हुई जगह से पुलिस ने शव के कई टुकड़े हड्डियों के रूप में बरामद किए थे. पुलिस ने इन सबकी जांच के लिए सीएफएसएल लैब भेजा था. डीएनए टेस्ट के लिए पिता का सैंपल भी लिया गया था. डीएनए रिपोर्ट पुलिस को मिल चुकी है, जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है. अब पुलिस जल्द से जल्द आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: श्रद्धा मर्डर केस : कोर्ट ने आफताब की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिन के लिए बढ़ाई

Last Updated :Jan 14, 2023, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details