ETV Bharat / state

कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का माल जलकर खाक - Fire In Kirti Nagar

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 17, 2024, 7:00 PM IST

वेस्ट दिल्ली के कीर्ति नगर में स्थित फर्नीचर मार्केट में अचानक भीषण आग लग गई. मौके पर फायर विभाग की 8 गाड़ियां भेजी गई, लेकिन आग की भयावह को देखते हुए 20 और दमकल गाड़ियां भेजी गई. फिलहाल आग बुझाने का काम किया जा रहा है.

कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग
कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग (ETV BHARAT)

कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग (ETV BHARAT)

नई दिल्ली : दिल्ली में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है. शुक्रवार दोपहर वेस्ट दिल्ली के कीर्ति नगर में स्थित फर्नीचर मार्केट में अचानक भीषण आग लग गई. मौके पर मौजूद मार्केट स्टाफ ने तुरंत फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. शुरुआत में मौके पर फायर विभाग की 8 गाड़ियां भेजी गई, लेकिन आग की भयावह को देखते हुए 20 और दमकल गाड़ियां भेजी गई. फिलहाल आग बुझाने का काम किया जा रहा है.

राहत की बात है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग लगने से गोदाम में रखा कुछ सामान जलकर राख हो गया है, जिसकी कीमत लगभग लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. फायर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, लगभग 3:30 बजे के आसपास आग लगने की जानकारी मिली थी. कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट के पास ही कीर्ति नगर फायर स्टेशन भी है. इसलिए फायर की गाड़ियों को पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. आग फर्नीचर के गोदाम में लगी, जहां फर्नीचर बनाने के काम में लकड़ी फोम और अन्य केमिकल का इस्तेमाल होता है. इसके चलते आग कुछ देर में भयंकर रूप ले लिया. हालांकि, आग बुझाने का काम किया जा रहा है. जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 15 मिनट में पाया काबू

मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को इलाके के थाने में कीर्ति नगर में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद तुंरत टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. जहां पाया गया कि वेस्ट दिल्ली के कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट के एक गोदाम में आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक धुएं के गुब्बारे नजर आ रहे थे.

वहीं, घटना के दौरान मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. लोगों को किसी तरह से समझाकर माहौल को शांत कराया गया. पुलिस द्वारा लोगों से आग लगने की वजह के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन अभी तक घटना के कारण का पता नहीं चल सका है. घटना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के नजफगढ़ रोड पर चलती कार बनी आग का गोला, कई घंटे लगा रहा जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.