दिल्ली

delhi

One Person Died Due to Corona: दिल्ली में 27 दिन बाद कोरोना से एक की मौत, 83 नए मामले आए सामने

By

Published : Mar 22, 2023, 9:39 AM IST

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना से एक मरीज की मौत होने का मामला सामने आया है. साथ ही 83 नए केस आने की पुष्टि हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली:राजधानी में मंगलवार को 27 दिन बाद कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई है, जबकि कोरोना के 83 नए मरीज सामने आए हैं. कोविड की संक्रमण दर 5.83 प्रतिशत रही.

सोमवार के मुकाबले संक्रमण दर में कमी आई. उस दिन संक्रमण दर 6.98 प्रतिशत रही. 24 घंटे में 21 ही मरीज ठीक हुए हैं. कोविड के केस में बढ़ोतरी होने से एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 270 हो गई है. जिसमें से 179 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जिसमें से आठ मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. पांच मरीज आईसीयू, छह ऑक्सीजन सपोर्ट और दो वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. हालांकि, दिल्ली में कोरोना काबू होने के कारण अभी एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं है. राहत की बात यह है कि अभी भी अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में ही रहकर ठीक हो रहे हैं.

जिन मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है, उनमें वे लोग शामिल हैं जो पहले से किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हैं या फिर उनकी उम्र अधिक होने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो रही है. वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि जिन बुजुर्गों ने अभी कोरोना की बूस्टर डोज नहीं ली है. ऐसे में वो डोज लेने में और देर न करें.

बता दें कि 2020 में कोरोना ने अपना भारी कहर बरपाया था. हर जगह हाहाकार मची हुई थी. कोरोना की वजह से ही कई परिवारों ने अपने रिश्तेदारों को खो दिया था. दुनिया के तमाम देशों ने अपने यहां लोगों को बचाने के लिए लॉकडाउन लगा दिया था.

ये भी पढ़ें:Earthquake in North India: भूकंप से दहशत में लोग, इमारतों से निकले बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details