दिल्ली

delhi

दिल्ली मेट्रो को मिले उनके 80 फीसदी यात्री, संख्या बढ़ाने पर डीएमआरसी का फोकस

By

Published : May 7, 2022, 1:33 PM IST

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके लिए डीएमआरसी यात्रियों को मेट्रो के भीतर सुरक्षित सफर का माहौल दे रही है. कोविड से पूर्व दिल्ली मेट्रो में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की संख्या का 80 फीसदी मेट्रो को वापस मिल चुका है.

metro
metro

नई दिल्ली:दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके लिए डीएमआरसी यात्रियों को मेट्रो के भीतर सुरक्षित सफर का माहौल दे रही है. कोविड से पूर्व दिल्ली मेट्रो में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की संख्या का 80 फीसदी मेट्रो को वापस मिल चुका है. अभी के समय में औसतन 44 लाख यात्राएं मेट्रो में हो रही हैं जो कोविड से पहले 54 लाख थी. डीएमआरसी इस आंकड़े को भी पार करना चाहती है और इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार मार्च 2020 में जिस समय कोविड के चलते लॉक डाउन लगा उस समय मेट्रो में औसतन 54 से 55 लाख यात्राएं रोजाना होती थी. लॉक डाउन के चलते लगभग 6 महीने तक दिल्ली मेट्रो बंद रही. इसके बाद भी जब मेट्रो शुरू हुई तो यात्रियों की संख्या सीमित थी. वर्ष 2021 में भी लगभग डेढ़ महीने तक मेट्रो सेवा को कोरोना की दूसरी लहर के साथ बंद करना पड़ा था. इस बार भी मेट्रो को सीमित यात्रियों की संख्या के साथ खोला गया था. कोरोना संक्रमण कम होने पर इसमें यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी. डीएमआरसी ने मेट्रो स्टेशन के सभी गेट खोल दिये हैं और यात्रियों की संख्या भी बढ़ने लगी है.

डीएमआरसी के एक कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने कहा कि उनका विजन मेट्रो में यात्रियों की संख्या बढ़ाना है. इसके लिए यात्रियों को सुरक्षित माहौल दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना से पहले जितने यात्री मेट्रो में सफर करते थे उसका 80 फीसदी आज के समय में मेट्रो में सफर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रोजाना दिल्ली मेट्रो में 44 लाख से ज्यादा यात्राएं हो रही हैं. इस संख्या को बढ़ाने के लिए डीएमआरसी काम कर रही है. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में मेट्रो यात्रियों की संख्या पहले की संख्या को पार कर जाएगी.

डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार के अनुसार मेट्रो के चौथे फेज को पूरा करने का लक्ष्य वर्ष 2025 तक रखा गया है. मेट्रो की तीन लाइन पर तेजी से काम भी चल रहा है. उन्हें उम्मीद है कि इन तीनों ही मेट्रो लाइन के निर्माण कार्य को वह तय समय पर पूरा करने में कामयाब रहेंगे. वहीं लंबित पड़ी हुई तीन लाइन को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार के पास वह लंबित है. सरकार द्वारा निर्णय लिए जाने के बाद ही इन लाइनों के बारे में स्थिति साफ होगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details